प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में एमपी की पर्वतारोही भावना डेहरिया के प्रयासों की सराहना की

 



भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश की भावना डेहरिया के प्रयासों की सराहना की। 15 महीने की बच्ची की मां भावना ने हाल ही में माउंट एल्ब्रस पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया था। वह भारत के 8 सदस्यीय दस्ते का हिस्सा थीं, जिसने 15 अगस्त, 2022 को यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एल्ब्रस को फतह किया था।पीएमओ इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा, "अमृत महोत्सव का जश्न न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी देखा गया। #मन की बात।" इसके अलावा, ट्वीट में कहा गया है कि भारत के 8 पर्वतारोहियों ने 24 घंटे के भीतर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराया। पीएमओ ने माउंट एल्ब्रस पर तिरंगे के साथ भावना की तस्वीर भी ट्वीट की।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया गांव की रहने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया ने माउंट एल्ब्रस की चोटी पर तिरंगा फहराया और अपने अभियान के दौरान "आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया।उसने माउंट एल्ब्रस के 24 घंटों के भीतर पश्चिम और पूर्व दोनों चोटियों पर चढ़ाई की थी। समुद्र तल से 5,642 मीटर (18510 फीट) की ऊंचाई पर चढ़कर, भावना ने सफलतापूर्वक यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की। माउंट एल्ब्रस चोटी रूस-जॉर्जिया सीमा पर स्थित है।भवना ने कहा, 'पीएम मोदी से सराहना मिलने से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। इसने मुझे उत्साह से भर दिया है। मैं जितनी जल्दी हो सके 7 चोटियों के शिखर को पूरा करने की कोशिश करुँगी, ”भावना ने कहा।पर्वतारोही भावना 22 मई, 2019 को माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिलाओं में से एक हैं। इसके अलावा, उन्होंने उसी वर्ष अफ्रीका के महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो और ऑस्ट्रेलिया में माउंट कोसियस्ज़को पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। भावना ने इन चोटियों पर दो सबसे महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार दीवाली और होली मनाई थी। इस बार, इस असाधारण शुभ दिन के लिए अभियान की योजना बनाई गई थी जब भारत को स्वतंत्रता मिली थी।गनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक भावना अपने "सेवन समिट्स मिशन" के हिस्से के रूप में सात महाद्वीपों की चोटियों को पूरा करने और इन सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराने के लिए दृढ़ हैं।

Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image