भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग

 


भोपाल गैस काण्ड के पीड़ितों के 4 संगठनों ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह मांग की कि कोरोना महामारी से साबित हुए दूरगामी शारीरिक क्षति के लिए यूनियन कार्बाइड और उसके मालिक डाव केमिकल अतिरिक्त मुआवजा दें | संगठनों ने आधिकारिक दस्तावजों से यह दर्शाया कि गैस पीड़ित आबादी में कोरोना की वजह से मृत्यु का दर जिले की अपीड़ित आबादी से 6.5 गुना ज्यादा है  कोरोना महामारी ने इस सरकारी झूठ का पर्दाफाश किया है कि यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैसों से 93% पीड़ितों को अस्थाई क्षति पहुँची है", कहा भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संध की अध्यक्षा श्रीमती रशीदा बी ने| हमारे पास मौजूद सरकारी दस्तावेज यह दर्शाते है कि भोपाल जिले में कोरोना महामारी की वजह से हुई 56% मौतें गैस पीड़ित आबादी में हुई है जो भोपाल जिले की आबादी का मात्र 17% ही है | "अब भारत सरकार को चाहिए की यह तथ्य और साथ ही गैस राहत अस्पतालों के रिकार्ड सर्वोच्च न्यायालय में लंबित सुधर याचिका में पेश करे और कंपनी से अतिरिक्त मुआवजा दिलवाए", कहा भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नवाब खां ने| भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एन्ड एक्शन की रचना ढिंगरा ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के खुद के दस्तावेज यह बताते है कि मिथाइल आइसो सायनेट (MIC) के असर से स्थाई क्षति पहुँचती है, इसके बावजूद 90% पीड़ितों को अस्थाई रूप से क्षतिग्रस्त मानते हुए मात्र 25,000 मुआवजा दिया गया | 

विश्व व्यापी महामारी ने विश्व कि भीषणतम हादसे के पीड़ितों के साथ हुई नाइंसाफी को साफ़ उजागर कर दिया है", उन्होंने कहा | "कोरोना महामारी के बहाने से डाव केमिकल ने हज़ारो मजदूरों की छटनी की है और सैनिटाइजर के उत्पादन से मुनाफ़ा कमा रही है लेकिन जब महामारी से उसी के अधीन कंपनी के द्वारा ढाई गई स्थाई क्षति उजागर होती है तो डाव नज़र फेर लेती है | भोपाल में यूनियन कार्बाइड के लंबित दीवानी, आपराधिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से डाव केमिकल भाग रही है", कहा डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे की नौशीन खान ने |

Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image