भोपाल शहर में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण की आशंका को देखते हुए एडीजी भोपाल जोन, श्री उपेन्द्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस, थाना स्टॉफ द्वारा विभिन्न Ngo व अन्य सामाजिक संस्थाओं व लोगों द्वारा शहर के नागरिकों को निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर वितरित कर जागरूक किया जा रहा है एवं नुक्कड़ नाटक कर corona से बचने के उपाय एवं जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
पुलिस व Ngo द्वारा आमजन से अपील की आ रही है कि स्वास्थ्य हित के लिए माॅस्क जरूर लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।इसी क्रम में थाना एमपीनगर के एसआई आरके मिश्रा ने आज दोपहर राजीव नगर झुग्गी, कारगिल नगर, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा आदि स्थानों पर मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया एवं स्वयं मास्क पहनाकर corona से बचने हेतु उपाय बताकर जागरूक किया गया एवं शासन के दिशा निर्देश का पालन करने हेतु समझाइस दी गई।