हरदा रिपोर्टअनिल मल्हारे/ विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर पक्षियो के लिए पेड़ पर जल पात्र बांधे ताकि पक्षी प्यासे न रहे

अनिल मल्हारे हरदा / हरदा जिले के करीबी ग्राम छिदगांव तमोली में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर विशेष अभियान के तहत तिनका सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय कराटे चैंपियन व समाज सेवी अनिल मल्हारे ने पक्षियो के पीने लिए पानी पेड़ पर जल पात्र बांधे गए हर वर्ष भीषण गर्मी में हजारों लाखों पक्षी भूखे प्यासे मर जाते हैं अनिल मल्हारे का कहना है कि हमारे आस पास से पक्षियो का कलरव दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है इसका प्रमुख कारण यह भी है कि तेजी से समाप्त हो रहे प्राकृतिक जल स्रोत इसलिए जल पात्र में जल भरकर पेड़ पर बांधे गए साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि प्रतिदिन जल पात्र में जल भरा जायेगा ताकी पक्षियो की प्यास बुझती रहे पक्षियो के लिए गर्मी में पक्षियो की प्यास को शांत करने के लिए जल पात्र बांधे गए ताकि प्यास से उनकी मौत ना हो सके साथ ही लोगो से अपिल की अपने घर के छत पर एक पात्र में जल भरकर अवस्य रखे इस मोके पर तिनका सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय कराटे चैंपियन व समाज सेवी अनिल मल्हारे मांगीलाल मल्हारे लोकेश मल्हारे अखिलेश मल्हारे गुलशन रत्नेश मल्हारे अर्पित ढोके कन्हेया प्रिंस भैसारे सहित अन्य उपस्थित रहे साथ ही इन लोगो ने प्रतिदिन नियमित जल पात्रो में जल डालने की जिम्मेदारी ली


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image