शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की और से आज कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कहे अनुसार आयुष विभाग दुवारा होम्योपैथी आर्सेनिल अल्ब 30 मैडिसिन का हर घर वस्ती मौहल्ले मे एक टीम के माध्यम वितरित की गई जिसमे हॉस्पिटल अधीक्षक डा सुनीता तोमर जी ने आज अबध महिला विकास कल्यान समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी चौहान जी के यहाँ अवधपुरी कॉलोनी, रचना विहार ,खजूरीकला कॉलोनी मे होम्योपैथी डॉक्टरो के दुवारा सोशल डिस्टेंसींग, घर से बहार नहीं निकलना,चेहरे पर मास्क लगाना, हाथो को बार बार सेनेटाईज़ेर और साबुन से साफ़ करने के बारे बताया जिसमे डा मनोज सिंह सोलंकी के दुवारा बौला गया अगर किसी ब्यक्ति को तेज बुखार,सर्दी जुखाम,नाक बहना ,गले मे खराश बनना और सास लेने मे परेसानी होती है होम्योपैथी अर्सिनिक अल्ब 30 मैडिसिन का सेवन सुबह खाली पेट तीन दिन तक 4 ग्लोबुल्स जरुर लेबे,,, जिसमे डा मनोज सिंह सोलंकी, डा रजनी मालवीय,डा कीर्ति पटवारीया डा आरती गोयल डा मिथिलेश धुर्वे के दुवारा कडी धूप मे 1 से 3 बजे तक किया गया
भोपाल शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की और से आज कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कहे अनुसार आयुष विभाग दुवारा होम्योपैथी आर्सेनिल अल्ब 30 मैडिसिन का हर घर वस्ती मौहल्ले मे एक टीम के माध्यम वितरित की गई