भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने रखे 4 सुझाव  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी सुझाव माने

भोपाल गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता मे आज एक बेठक हुई बेठक मे काग्रेंस विधायक आरिफ मसूद ने अपने 4 सुझाव रखे लॉकडाऊन की वजहा से सभी लोग बहुत परेशान हे गरीब लोगो को राशन की दुकानों से 11 किलो गेहूँ 5 किलो शंकर ओर साथ मे दाल सोयाबीन का तेल भी दिया जाये जिससे गरीब अना ओर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके बेठक मे आरिफ मसूद ने  अपना सुझाव रखते हुए कहा गेस पीडितो के लिये बीएम एच आरसी भोपाल हास्पिटल मे यह सुनिश्चित किया जाये की गेस पीडीतो के लिये  ओपीडी एंव भतीं होने की सुविधा सम्पूर्ण रुप से चालू की जाये विधायक आरिफ मसूद ने कहा रमजान का पवित्र महीना चल रहा हे  मस्जिदो की आजान से ही रोजदार रोजा खोते हे प्रदेश के कई जिले ओर कसबो मे पुलिस ने ओर कुछ आसामाजिक तत्तव के लोगो ने बंद कराई हे मस्जिदो से आजान देना शुरु किया जाये इस पर पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा जी ने भी समर्थन किया बेठक मे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जीने विधायक आरिफ मसूद जी को आशवासन देते हुए कहा 4 सुझावों पर विचार कर पुरा किया जायेगा यह सुझाव आम जनति की कठनाइयों से जुडे हुए हे


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image