वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन द्वारा अपने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है!अपनी परवाह किए गए बगैर आमजन को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं ,ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए विचार क्रांति शाखा अभियान पचोर द्वारा पचोर नगर के सफाई कर्मचारियों हार फूल माला के साथ स्वागत करके सम्मानित किया गया !उक्त अवसर पर नगर परिषद पचोर मैं विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर के पदाधिकारी जीके पांडे, ओमप्रकाश गोयल, रामबाबू नामदेव, विष्णु प्रसाद सेन, श्याम आचार्य, जीवन सिंह राजपूत आदि ने नगर में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया!
पचोर- विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु लगे हुए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित