महो कलेक्टर महो के नए दिशा निर्देशों  में अब किराना स्टोर /रिटेल फूड स्टोर Social distance  डिस्टेंस के साथ , किराना दुकान/स्टोर पे रस्सी के माध्यम से दुकान पर आने और जाने की लिए रस्सी बाँधनी होगी

कलेक्टर महो के नए दिशा निर्देशों  में अब किराना स्टोर /रिटेल फूड स्टोर Social distance  डिस्टेंस के साथ , किराना दुकान/स्टोर पे रस्सी के माध्यम से दुकान पर आने और जाने की लिए रस्सी बाँधनी होगी। ग्राहक के आने और जाने की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए पानी, हैंडवाश, सैनिटाइजर रखना होगा। लिस्ट लेकर कस्टमर को निश्चित दूरी पर खड़ा रखना होगा । सोशल डिस्टेंस मेन्टेन नही करने वाली दुकान/स्टोर को तत्काल बंद कर सील कर दिया जाएगा, गुमाश्ता लाइसेंस/अन्य सभी अनुमति निरस्त होगी  । सोशल डिस्टेंस और भीड़ नियंत्रित करने की पूरी जिम्मेदारी दुकान/स्टोर संचालक की होगी, उसे इस व्यवस्था हेतु 1 व्यक्ति को अधिकृत करना होगा। यदि दुकान पर भीड़ नियंत्रित नही हो तो तुरंत दुकान बंद कर पुलिस को सूचना दे। किसी भी परिश्थिति में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन न होने दे। अन्यथा दुकान/ स्टोर पर पुलिस /प्रशासन  द्वारा प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उपरोक्त शर्तो पर आप अपनी दुकान/स्टोर संचालित कर सकते है। पास/अनुमति के  लिए Grocery Pass System:
Public URL: kiranapass.com पर पास मिल जाएंगे। जिन दुकानों को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनुमति दी है, वे अपनी किराना दुकान /स्टोर उपरोक्त निर्धारित शर्तो पर अपनी दुकान खोल सकेंगे।


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image