भोपाल लायंस क्लब ग्लोरीयस द्वारा कोविड 19 महामारी में जारी लॉकडाऊन के चलते उत्पन्न विषम परिस्थिति में राशन वितरण कार्यक्रम( आटा तेल आलू प्याज आदि स्थान - Nayapura child development centre (NCDC) rajharsh colony Nayapura kolar road bhopal में समय : 7 से 7:30 बजे के बीच आयोजित किया गया ।इस गतिविधि मे "राशन किट " आदि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए । इस अवसर पर लायन टी एस बावल जी औऱ लायन श्रीवास्तव जी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की औऱ हमारा मान भी बढ़ाया । उनकी उपस्थिति का हृदय से धन्यवाद । लायंस श्याम सुन्दर गोपलानी जी , लायन डाँ रचना जी , लायन भावना अग्रवाल , लायन विजय जी, लायन श्याम वर्मा जी ,लायन हरीश चतुर्वेदी जी , लायन प्रमिल गोयल लायन डाँ अंशु सिंह औऱ सदस्यों के परिजनो द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिसका हृदय से आभार ।
धन्यवाद, अध्य़क्ष लायन डॉ अंशु सिंह.
भोपाल लायंस क्लब ग्लोरीयस द्वारा कोविड 19 महामारी में जारी लॉकडाऊन के चलते उत्पन्न विषम परिस्थिति में नयापुरा में जाकर राशन वितरण किया