भोपाल डॉ महेश यादव ने Stay at Home की अपील के लिए  खून लिखी कविता

भोपाल ! सोशल एक्टिविस्ट व अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडूक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी )  चीन द्वारा विश्व भर फैले Coronavirus से रोकथाम के लिए देश मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनहित के Lockdown के साहसिक  निर्णय ( जो सिर्फ और सिर्फ देश बासियों को बचाने हैं)  के साथ खड़े हैं  और देश के नागरिकों से कहाँ हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने को देश की जनता की चिंता ज्यादा है और आज उन्होंने इस बात की तनिक भी चिंता नही की Lockdown से देश में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा श्री मोदी जी के लिए एक एक देश  के नागरिक की जान देश के आर्थिक हानि से ज्यादा बड़ी है जबकि वही दूसरी ओर अमेरिका में कोरोना के लाखों नागरिक ग्रस्त है और हज़ारो की संख्या में नागरिक मौत के मुंह में जा रहें औऱ अमेरिकी राष्ट्रपति को आज इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि Lockdown करने से उसकी इकॉनमी चीन के मुकाबले पीछे हो जायेगी और उसका सुपर पॉवर का रुतबा कम हो जाएगा  इसलिए हमारा कर्तव्य हैं कि मोदी जी के फैसले पर भरोसा रखें और घर मे रख कर खुद ,परिवार और देश को कोरोना की महामारी से सुरक्षित रखें ।


डॉ. महेश यादव ने Sray At Home की अपील के साथ अपने खून से कविता लिख कर  वीडियो बनाया और यूट्यूब, सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के जरिये लोगों से घर ही रहने का आग्रह कर रहें है । खून से लिखी  कविता निम्लिखित है 


शीर्षक :
लहू से लिखी हैं मैंने पुकार
घर मे ही रहिये मेरे यार
 
छुपा है दुश्मन देश मे 
कोरोना के भेष में 
विदेश से आकर देश में घुसकर
कर रहा हैं हमला मानव पर


ना सुनाई देता ना दिखाई
करता हैं प्रहार छाती पर  
चीख रही है मानवता 
दुनिया की बर्बादी पर 



वायरस कोरोना की खलबली
घुटनो पर खड़े सब बाहुबली 
छोड़ दो अब सब रोना धोना
मिलकर हमे हैं  इसको धोना 


ना किसी को गले लगना 
ना किसी से हाथ मिलाना
नमस्ते की संस्कृति को 
दुनिया है अब है माना


लहू से लिखी है मैंने पुकार
सुरक्षित रहना मेरे यार लेखक डॉ. महेश यादव ( अमन गांधी )