भोपाल चीन ने तुझको जन्म दिया, तुझे मौत मिलेगी भारत में डॉ. यादव ने कविता के जरिये देशवासियों का बढ़ाया हौसला

भोपाल ! सोशल एक्टिविस्ट व अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता /निर्देशक डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने देश के नागरिकों से कहा हैं कि भारत ने सदियों से जटिल से जटिल परिस्थितियों का सामना किया हैं चाहें देश पर दुश्मनों के आक्रमण या  स्पेनिश-फ्लू ,हैज़ा ,चेचक जैसी अनैक जानलेवा महामारियों का सामना किया है औऱ सब भारतीय साथ मिलजुल कर रहें हैं आज भी हमें  चीनी कोरोना वायरस को एक दुश्मन की तरह देखना हैं और उसके खात्मे के लिए घरों में रहकर दुश्मन को थका थका कर मानने की रणनीति पर चलना होगा क्योंकि घरों रहने दुश्मन को थका कर मारना ही हमारा व्रह्मअस्त्र हैं इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी lockdown का पालन करने पर ही चीनी कोरोना रूपी दुश्मन को हम हरा पाएंगे । 
सोशल एक्टिविस्ट डॉ महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने ऐसी क्रम में नागरिकों के मनोवल बढ़ाने हेतु  कोरोना पर पुनः एक कविता लिखी हैं जिसका शीर्षक है "
 
        "  चीनी-कोरोना "


चीनी-कोरोना तेरी अकड़ 
              नहीं चलेगी भारत में 


फ़ौलादी सीनो में घुसकर
चाहें कितना दम लगाले
हमको क्या ..बीमार करेगा 
भगवान खड़े हैं अस्पतालों में 


चीनी-कोरोना तेरी अकड़ 
           नहीं चलेगी भारत में 


खेतो में खड़े हैं अन्नदाता
 न भूख से मरेंगे भारत मे
सड़कों पर ही रोकेंगे तुझको
जवान खड़े है भारत मे


चीनी-कोरोना तेरी अकड़ 
        नहीं चलेगी भारत में


दुनियां को कितना भी डरा ले ,
चाहे कितना जोर लगाले
सिकंदर भी जब हे, आया
घुटने टेके थे भारत में


चीनी-कोरोना तेरी अकड़ 
          नहीं चलेगी भारत में


हिन्दू-मुस्लिम , सिख-ईसाई
सब मिलकर खड़े हैं भारत में  
चीन ने तुझको जन्म दिया हैं 
तुझे मौत मिलेगी भारत में


चीनी-कोरोना तेरी अकड़ 
          नहीं चलेगी भारत में


लेखक -
डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी )


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image