प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना वाइरस के संबंध में देश को संबोधित किया तथा देश वासियों से निवेदन किया है कि आने वाले दो से तीन सप्ताह में आवश्यक सेवा देने बाले कर्मचारीयों को छोङ कर,,घरो से बाहर नहीं निकले, तथा आने वाले दिनांक 22/3/2020 दिन रविवार को "जनता कर्फ्यू" रहेगा सुबह 7बजे से रात्रि 9 बजे तक जिसमें देश के सभी नागरिकों से निवेदन किया है,, तथा उसी दिन शाम पांच बजे सभी नागरिक अपने घरो की खिङकी या बालकनी,, छत पे निकल कर ताली बजाकर, घंटी बजाकर थाली बजाकर उन लोगों की होसला अफजाई करें जो इस विशेष पारिस्थिति में कोरोना वाइरस से हम आमजनता की सेवा में लगें हैं सफाई कर्मचारी,, स्वास्थ्य कर्मचारी,, डाक्टर पुलिस इन लोगों के प्रति बधाई देने का प्रयास करें सभी आमजनता से निवेदन है,, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले,, अन्यथा अपने घर पर ही रहने का प्रयास करें,, भीङ भाङ इलाकों में जाने से बचे,,, आओ हम सब मिलकर इस कोरोना वाइरस का डट कर मुकाबला करें सभी पुलिस कर्मियों से भी निवेदन है कि अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ स्वयं का विशेष रूप से ध्यान रखें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वाइरस को लेकर जनता से अपील की