भोपाल थाना हनुमानगंज क्षेत्र से दिनाँक 2 मार्च 2020 को क़रीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोर एक्टिवा क्रमांक MP04SE3874 चोरी कर ले गया है, जिस पर अपराध क्रमांक 206/20 sec 379 ipc का पंजीबद्ध किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त हुलिये का व्यक्ति/आरोपी कहीं नजर आने पर निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।थाना हनुमानगंज- 0755-2677309पुलिस कंट्रोल रूम- 0755-2555922, 933, 2677406, 9479990454, 7049106300
भोपाल थाना हनुमानगंज क्षेत्र से चोरी एक्टिवा गाड़ी के मिले सीसीटीवी फुटेज आरोपी की तलाश जारी