भोपाल रंग पंचमी पर थाना अशोका गार्डन पुलिस की बडी कार्यवाही लग्जरी कार से डोर टू डोर बेचते हुए शराब विक्रेता गिरफ्तार हजारों की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जप्त

 पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर में होली, रंगपंचमी त्यौहारो को शांति पूर्ण संपन्न कराने मद्देनजर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय पर अंकुश लगाने, शराब बरामद एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया था।उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साईं कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में न.पु.अ. एम.पी.नगर श्री सतीश समाधिया द्वारा थाना प्रभारी अशोका गार्डन सुधेश तिवारी को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय पर अंकुश लगाने एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक करवाई हेतु दिए गए निर्देश के पालन में थाना प्रभारी अशोका गार्डन सुधेश तिवारी को आज दिनांक 14/03/20 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना अजय सिंधी नाम का लड़का उम्र करीब 20-25 साल का सफेद रंग की मारुति सुजुकी सियाज कार क्र MP 04 CX 1172 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर अयोध्या नगर बायपास भोपाल से कोलुंआ कला होते हुए थाना क्षेत्र अथवा दीगर क्षेत्र में शराब विक्रय हेतु ले जाने वाला है, सूचना पर थाना अशोका गार्डन पुलिस टीम द्वारा कोलुआ तिराहा पर उक्त सियाज गाडी को रोककर चेक किये जाने पर गाडी की डिक्की में अंग्रेजी इंपीरियल ब्लू विस्की, आफिसर्स च्वाइस विस्की ,मैकडावल न 01 ,रायल चैलेंज विस्की, बैग पाईपर विस्की की कुल 06 पेटी जिसमे कुल 54 लीटर अंग्रेजी शराब के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपना नाम अजय चांदवानी पिता श्रीचंद चांदवानी उम्र 22 साल नि म न 02 कस्तूरबा नगर जरी पटकी थाना जरी पटकी जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल म न 396 नगर निगम कालोनी अशोक विहार अशोका गार्डन भोपाल का बताया।आरोपी अजय चांदवानी से पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब का बडा कारोबारी मुम्बई / जयपुर निवासी बसंत कुमार पिता कुन्दन लाल है जो कि रिटारयर्ड सचिवालय के अधिकारी बीएल ठाकरे का एचआईजी 07 फेस 01 अयोध्यानगर भोपाल स्थित बंगला किराये पर लेकर रहता है एवं वहीं से अवैध शराब बेंचने का संचालन करता है तत्काल अशोका गार्डन पुलिस द्वारा दबिस दी गई जहां से रायल चैलेंज, मेकडबल , रायल स्टेज, इम्पीरियल ब्लू शराब की 03 पेटी, ATM स्वेप मशीन एवं अन्य़ सामान भी बरामद हुआ, जिसके माध्यम से उक्त बंगले से ही शराब विक्री करता था । आरोपी अजय द्वारा यह भी बताया गया बसंत एवं अजय पर शहर के अनेक लोगो के नम्बर थे 24 घंटे उनके द्वारा फोन पर डिलीवरी घरो पर ही दी जाती थी जिसका उनके द्वारा अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाता था । आरोपी बसंत कुमार वर्तमान में फरार है जिसकी तलास की जा रही है । आरोपियों से बरामद उक्त शराब जिसकी विक्री उपरांत कीमत करीब 01 लाख रूपये तक, ATM स्वेप मशीन, मारूति CIAZ कार कीमती करीब 13 लाख रूपये एवं अन्य समान बरामद हुआ । आरोपी बसंत द्वारा भोपाल शहर में अवैध शराब क्रय विक्रय से सबंधित कनेक्शन की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है । अपराध क्र.148/20 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम--
  इसके अतिरिक्त अन्य कार्यवाही में मुखविर सूचना पर थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा आरोपी देवेन्द्र श्रीवास्तव पिता शंकर श्रीवास्तव निवासी शंकर गार्डन अशोका गार्डन से परिहार चौराहा पर एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कीमती 5000 रूपये की गई । जिसमे आरोपी चन्द्रभान शर्मा उर्फ गोलू नि0 दिलकुशाबाग ऐशबाग जो कि इनसे शराब विक्री कराता था अभी फरार है ।अपराध क्र.149/20 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम- इसके अतिरिक्त पुन: अन्य कार्यवाही में थाना अशोका गार्डन पुलिस आरोपी यश श्रीवास्तव पिता सुधीर श्रीवास्तव निवासी त्रिरंगा चौराहा अशोका गार्डन के कब्जे से सेमरा क्षेत्र अशोका गार्डन में एक पेटी अवैध शराब कीमती 5000 रूपये बरामद की गई है। जिसमे आरोपी चन्द्रभान शर्मा उर्फ गोलू नि0 दिलकुशाबाग ऐशबाग जो कि इनसे शराब विक्री कराता था अभी फरार है ।होली एवं रंगपंचमी त्यौहार को शांति पूर्ण सपंन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा शराब विक्रय प्रतिबंध की अवधि में उक्त अवैध शराब की खेपों के पकडे जाने फलस्वरूप होली त्यौहार के दौरान अवैध शराब विक्रेताओ को हतोत्साहित करने हेतु  करीब आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिससे थाना क्षेत्र में होली का त्यौहार शांति पूर्ण संपन्न हुआ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोका गार्डन सुधेश तिवारी के अतिरिक्त उनकी टीम उनि अनूप कुमार उईके, प्रआर. पवन रघुवंशी, प्र.आर.कन्हैया लाल, आर. राहुल राणा, आर. ऋषि, आर.लवकुश, आर. धर्मवीर द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image