भोपाल महिला स्वास्थ्य के लिए गांवों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहीं डॉ रीनू और डॉ करिश्मा

गांव की महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ रीनू और डॉ करिश्मा उन्हें उनके ही गांव में जाकर संबंधित जानकारी उपलब्ध करा रही हैं।दोनों ही डॉक्टरों ने महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले से ही काफी कार्य किया है और गांव की महिलाओं को जागरूक बनाने का बेड़ा उठाया हुआ है।डॉ रीनू का कहना है कि यदि महिलाएं स्वस्थ रहेगी तो उनका पूरा परिवार सुखी व संपन्न होगा।महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ यादव ने उन्हें महिलाओं में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में बताया। महिलाएं अच्छे खान पान से कई बीमारियों से दूर रह सकती है ऐसा डॉ करिश्मा ने उन्हें बतलाया। यह उन्होंने पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा  खजूरी सड़क ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में कहा। इसके अलावा पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा, उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली व अन्य कार्यों में माहिर बालिकाओ को सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान कर उनका सम्मान किया।बता दे कि डॉ रीनू जो कि मिसेज इंडिया के खिताब से नवाजी जा चुकी हैं, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहीं है। एवं डॉ करिश्मा प्रधान कम उम्र में ही अपना खुद का डेंटल क्लीनिक चला रही है व तथास्तु ग्रुप की सी इ ओ है।दोनो महिलाएं मिल कर वोमेन हेल्थ एम्पावरमेंट कैम्पेन चला रही है जिसमे वे गांव गांव जाकर वहां की महिलाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के विषय मे  निःशुल्क परमर्श व फ्री स्वास्थ्य जांचे उपलब्ध करवा रही हैं।