भोपाल मध्य प्रदेश के विभिन्न पिछड़ा वर्ग समाजों एवं ओबीसी की संस्थाओं संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक विधायक विश्रामगृह क्रमांक 3 के सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में आगामी 16 मार्च 20 20 में समन्वय भवन सुभाष यादव  भवन न्यू मार्केट में आयोजित ओबीसी की चिंतन सभा की तैयारियों हेतु विस्तृत विचार विमर्श कर  कार्ययोजना बनाई गई

मध्य प्रदेश के विभिन्न पिछड़ा वर्ग समाजों एवं ओबीसी की संस्थाओं संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक भोपाल मे आज दोपहर 1:00 बजे से विधायक विश्रामगृह क्रमांक 3 के सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में आगामी 16 मा र्च 20 20 में समन्वय भवन सुभाष यादव   भवन न्यू मार्केट भोपाल में आयोजित ओबीसी की चिंतन सभा की तैयारियों हेतु विस्तृत विचार विमर्श कर  कार्ययोजना बनाई गई इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में ओबीसी के मुखिया लोगों को जिनमें ओबीसी के  जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध गण समाज संस्था संगठन प्रमुख आदि को आमंत्रित किए जाने कार्यक्रम की व्यवस्था प्रचार प्रसार एवं इस सभा में सम्मिलित किए गए विषयों, जन जागरण के प्रयासों,  प्रशासकीय एवं न्यायिक  अवरोधों के निराकरण बाबत सुझाव प्रस्तुत किए जावेगे । यह अवगत कराया गया कि इस सभा में ओबीसी के चिंतन मंथन की दशा और दिशा के परिणाम परिणाम मूलक उद्देश्यों की दृष्टि से  राष्ट्रीय स्तरीय विचारकों कोआमंत्रित किया जा रहा है जिनके जिनके उद्बोधन के माध्यम से ओबीसी की आधे से भी अधिक आबादी को जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समानुपातिक रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसके लिए एकजुट होकर सकारात्मक पहल किस प्रकार की जा सकती है ,इस पर चिंतन मंथन किया जाए मनोनीत किए गए समितियों के समस्त सदस्यगण आगामी कुछ दिवसों  में सौपे गए दायित्वों के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्णय लेंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह कार्यक्रम दलगत प्रतिबद्धता से हटकर मात्र ओबीसी के उत्थान पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर दादा बहादुर सिंह लोधी लोकेंद्र गुर्जर पूर्व सांसद श्री सुरें द्र सिंह ठाकुर जीवन पटेल ललित गौर अधिवक्ता रामेश्वर ठाकुरआदि प्रमुख रूप से उपस्थित उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता श्री प्रकाश मालवीय एवं आभार श्री लोकेंद्र गुर्जर ने व्यक्त किया। लोकेंद्र गुर्जर युवा अध्यक्षbओबीसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image