भोपाल आज मप्र कर्मचारी आयोग के द्वारा प्रेरक शिक्षकों की मांगो समस्याओं एवं सुझावों व चर्चा हेतु साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल के पदाधिकारियों को आयोग के कार्यालय में आमंत्रित किया

कर्मचारी आयोग के समक्ष "साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा" ने प्रेरक शिक्षकों का पक्ष अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया 
शीघ्र होंगे अपेक्षित निर्णय भोपाल आज मप्र कर्मचारी आयोग के द्वारा प्रेरक शिक्षकों की मांगो समस्याओं एवं सुझावों व चर्चा हेतु साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल के पदाधिकारियों को आयोग के कार्यालय में आमंत्रित किया गया था आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त IAS श्री अजयनाथ सदस्य श्री योगेश कुमार सोनगरिया श्री अखिलेश कुमार अग्रवाल एवं श्री वीरेंद्र खोंगल जी के साथ आयोग के सचिव श्री मिलिंद वाईकर जी की उपस्थिति में साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष श्री सन्दीप गुप्ता प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं कामता प्रसाद दिवाकर  प्रांतीय सचिव श्री राजेश अहिरवार महिला मोर्चा से प्रांतीय सदस्य श्रीमती रीता शर्मा एवं पुष्पा मेवाड़ा भोपाल संभाग से श्रीमती उस्मान खां सीहोर जिले से जिला अध्यक्ष श्री संतोष मालवीय गंगाराम एवं विनय अहिरवार आदि उपस्थित रहे.आयोग के समक्ष साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा के द्वारा आनार्थिक मांग में मध्यप्रदेश में संचालित छात्रावास में प्रेरक शिक्षकों को  रखा जा सकता है क्योंकि हमारे 75% प्रेरक शिक्षक निर्धारित योग्यता बी.एड/डी.एड के समकक्ष हैं एवं हमारे जो साथी केवल 12 उत्तरीण हैं उनके लिए शासन द्वारा हमारे प्रेरक शिक्षकों को अपने निजी व्यय पर बी.एड/डी. एड कराया जाएं एवं उपर्युक्त समय प्रशिक्षण के लिए प्रदान किया जाएं .2 बिंदु शासन द्वारा प्रेरक शिक्षकों को प्रत्येक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में बुक लिफ्टर (पुस्तक उत्थान) के पद पर भी रखा जा सकता है  इसमें किसी प्रकार का कोई अर्थ नहीं लगेगा क्योंकि शासकीय शिक्षक ही अतिरिक्त प्रभार मै छात्रावासों को संचालित कर रहे हैं  जिससे  एक तरफ जहां  विद्यालय में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है वही  छात्रावास का संचालन भी विधिवत नहीं हो पा रहा है  यदि  छात्रावास की जिम्मेदारी प्रेरक शिक्षकों को दी जाती है  तो शैक्षणिक कार्य सुचारू हो जाएगा साथ ही छात्रावास का संचालन भी विधिवत होगाआर्थिक मांग में मध्य प्रदेश के  प्रत्येक राजस्व ग्राम में प्री प्राइमरी  स्कूल का  क्रियान्वयन  सत्र 2020-21 में किया जाना है  यदि प्रेरक शिक्षकों की सेवाएं  यहां ली जाएं  तो जहां एक और सरकार द्वारा जो वचन दिया गया था वह पूरा हो जाएगा  वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को रोजगार भी मिल जाएगा  प्रशासनिक सुधार  से संबंधित मांगों में  गुरुजी औपचारकेत्तर अंशकालीन शिक्षकों की तरह  ही  प्रेरक शिक्षकों नियमित किया जाएं एवं शासन की शर्तों के आधार पर अपने व्यय पर प्रेरक शिक्षकों को प्रशिक्षण का समय प्रदान किया जाएं आयोग के द्वारा प्रत्येक बिंदु पर संगठन के पक्षों एवं तर्कों से सहमत होते हुए शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी एवं मप्र शासन को सौपने का आश्वासन दिया गया इस दौरान हरिशंकर पटेल,जगदीश अहिरवार,वीरेंद्र अहिरवार,करतार सिंह,रामकिशन,परमानन्द मालवीय,अशोक कुमार अहिरवार, हेमराज धानक, मनोहर अंगोरे,पवन कुमार,सहित दो दर्जन प्रेरक शिक्षक शामिल रहे ..


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image