भोपाल आज लायंस क्लब ऑफ भोपाल की संयुक्त गतिविधि के अन्तर्गत कटारा हिल्स की झुग्गी बस्ती अरेरा पेट्रोल पंप के पीछे श्याम नगर झुग्गी बस्ती नेहरू नगर में भोजन सामग्री वितरित की गयी। ये सेवा गतिविधि रोजाना सुबह औऱ शाम दोनो वक्त एम जे एफ लायन जे पी एस जौहर जी के नेतृत्व में चलायी जा रही है । इन गतिविधियों में वितरण के समय पूर्ण सावधानियां बरती जा रही हैं , लोगों के बीच डेढ़ फुट की दूरी बनवा कर ही वितरण कार्य किया जा रहा है , जय हिंद के नारे लगवाए जा रहे हैं , औऱ लोगों से स्वयं कैसे सावधानी रखें उसकी समझाईश दी जा रही है । आज लायंस क्लब भोपाल क्लासिक से लायन अशोक सिंह जी , लायंस क्लब भोपाल ग्लोरीयस की अध्यक्ष लायन डा अंशु सिंह औऱ लायंस क्लब भोपाल रॉयल के एम जे एफ लायन जे पी एस जौहर जी द्वारा भोजन वितरण कार्य संपादित किया गया ।
भोपाल आज लायंस क्लब ऑफ भोपाल की संयुक्त गतिविधि के अन्तर्गत कटारा हिल्स की झुग्गी बस्ती अरेरा पेट्रोल पंप के पीछे श्याम नगर झुग्गी बस्ती नेहरू नगर में भोजन सामग्री वितरित की