भोपाल आज लायंस क्लब ऑफ भोपाल की संयुक्त गतिविधि के अन्तर्गत  कटारा हिल्स की झुग्गी बस्ती अरेरा पेट्रोल पंप के पीछे श्याम नगर  झुग्गी बस्ती नेहरू नगर  में  भोजन सामग्री वितरित की

भोपाल आज लायंस क्लब ऑफ भोपाल की संयुक्त गतिविधि के अन्तर्गत  कटारा हिल्स की झुग्गी बस्ती अरेरा पेट्रोल पंप के पीछे श्याम नगर  झुग्गी बस्ती नेहरू नगर  में  भोजन सामग्री वितरित की  गयी। ये सेवा गतिविधि रोजाना सुबह औऱ शाम दोनो वक्त एम जे एफ लायन जे पी एस जौहर जी के नेतृत्व में चलायी जा रही है । इन गतिविधियों में वितरण के समय पूर्ण सावधानियां  बरती जा रही हैं , लोगों के  बीच डेढ़ फुट की दूरी बनवा कर ही वितरण कार्य किया जा रहा है ,  जय हिंद के नारे लगवाए जा रहे हैं ,  औऱ लोगों से स्वयं कैसे सावधानी रखें उसकी समझाईश दी जा रही है ।  आज लायंस क्लब भोपाल क्लासिक से लायन अशोक सिंह जी , लायंस क्लब भोपाल ग्लोरीयस की अध्यक्ष लायन डा अंशु सिंह औऱ लायंस क्लब भोपाल रॉयल के एम जे एफ लायन जे पी एस जौहर जी द्वारा भोजन वितरण कार्य संपादित किया गया ।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image