भोपाल थाना कोलार पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची के अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार-

घटना का संक्षिप्त विवरण-  दिनांक 18-19/02/20 की दरमियानी रात को फरियादिया द्वारा थाना कोलार पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 18/02/19 को शाम करीब 7.30 बजे  मेरी बेटी लगभग उम्र 05 साल बिल्डिंग के बच्चों के साथ सेकेण्ड फ्लोर पर खेल रही थी। मेरे पति का फोन आया मैं फोन पर बात कर रही थी बात करते करते अन्दर चली गई। उसके बाद 15-20 मिनट बाद बाहर आकर बेटी को आवाज लगाई तो वो ऊपर से रोती हुई नीचे आई तो मैने पूछा क्या हुआ बेटा तुम रो क्यों रही हो तो बेटी ने मुझे बताया कि मम्मी एक भईया मुझे कबूतर दिखाने का बोलकर छत पर ले गये तथा हाथ से गलत काम करने के बारे मे बताया। रिपोर्ट पर से अपराध  क्रमांक 203/20धारा376,376(3)भादवि,5/6 पोक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।टीम का गठनः- अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग),श्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उनि गजेन्द्र जौहरिया  को मय बल के रवाना किया गया ।की गयी कार्यवाहीः- फरियादिया द्वारा बताये गये आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम वीरेन्द्र परिहार उर्फ देवेन्द्र पिता केशवराव परिहार उम्र 24 साल नि. एम 19 समृद्धि परिसर राजहर्ष कोलार रोड भोपाल स्थाई पता मुलताई जिला बैतूल बताया तथा श्रीराम कालेज कोलार रोड का  बीई फाईनल का छात्र है बताया । आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ की गई पता चला कि आरोपी मोबाईल पर अश्लील साईट पर पोर्न फिल्म देखने का आदि है। गिरफ्तार आरोपी का नामः- वीरेन्द्र परिहार उर्फ देवेन्द्र पिता केशवराव परिहार उम्र 24 साल नि. एम 19 समृद्धि परिसर राजहर्ष कोलार रोड भोपाल स्थाई पता मुलताई जिला बैतूल।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image