भोपाल थाना कोलार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के 06 दो पहिया वाहन कुल कीमती 02 लाख 10 हजार रू. बरामद किये

घटना का विवरण:- दिनाँक- 01/02/2020 को थाना कोलार रोड भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक ब्राउन कलर कि चोरी की एक्टीवा स्कूटर लिये बंजारी दशहरा मैदान पर विनोद कबाडी कि दुकान के पास खडे है। टीम का गठनः-  सूचना के संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) श्री सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग) श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी थाना कोलार रोड द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यावही हेतु सउनि जसवंतसिंह को हमराह बल प्रआर 2394 विजय यादव, आर 73 कंचन, आर 2941 कैलाश, आर 74 कुवंर बहादुर, आर 3001 देवेन्द्र,आर 567 विनेश यादव,आर. 3024भूपेन्द्र  शर्मा के रवाना किया गया।की गयी कार्यवाहीः-  मुखबिर सूचना पर रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई  तो देखा कि दो व्यक्ति एक ब्राउन कलर कि एक्टीवा लिये खडे है जो पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश करने लगे जिन्हे हमराह स्टाँफ कि मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछा तो अपना नाम आरोपीयान 1. नीरजसिह पिता ज्ञानसिह उम्र 23 साल निवासी छीपा मोहल्ला शोभापुर थाना सोहागपुर जिला होशगांबाद हाल फ्लैट न.एस-2 साईकृपा अपार्टमेन्ट फनसिटी थाना मिसरोद भोपाल व 2. हिमांशु चौकसे उर्फ मिलन पिता भैयालाल चौकसे उम्र 22 साल निवासी म.न.97 राम मंदिर के पिछे चुनाभटटी भोपाल बताया जिनके पास एक ब्राउन कलर कि एक्टीवा क्र.एम.पी.04 यू.सी 7033 है बाद मुताबिक मेमोरेण्डम के आरोपी हिमांशु चौकसे उर्फ मिलन के घर पहुंचे तो आरोपी दवारा घर से निकालकर पेश करने पर एक काले रंग कि होण्डा एक्टीवा जिसका नम्बर  क्र.एम.पी.04 एस.एफ.2358 है  एक एक्टीवा सफेद कलर कि नम्बर एम.पी.04 यू.ए.4372 व एक काले रंग कि हीरो होण्डा स्पेलन्डर जिसका नम्बर क्र.एम.पी.04 एन.एफ.9208 को पेश करने पर विधीवत जप्त किया गया बाद मय आरोपीयान व जप्त माँल के रवाना होकर साईकृपा अपार्टमेन्ट फनसिटी थाना मिसरोद भोपाल पहुँचे जहाँ आरोपी नीरजसिह दवारा साईकृपा अपार्टमेन्ट फनसिटी थाना मिसरोद भोपाल कि पार्किगं से निकालकर पेश करने पर एक सफेद रंग एक्टीवा कि  एक्टीवा  जिसका नम्बर  क्र.एम.पी.04 सी.एल. 8973 व एक काले रंग कि बजाज डिस्कवर जिसका नम्बर क्र.एम.पी.04 एम.एफ.5765 को विधीवत जप्त कर कुल 06 दो पहिया चोरी के वाहन कीमती 210000 रूपये कब्जा पुलिस लिया गया  आरोपीयान का अपराध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का पाया जाने इस्तगासा क्र.01/20 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि कायम किया गया ।गिरफ्तार आरोपी के नाम पतेः- 1-नीरजसिह पिता ज्ञानसिह उम्र 23 साल निवासी छीपा मोहल्ला शोभापुर थाना सोहागपुर जिला होशगांबाद हाल फ्लैट न.एस-2 साईकृपा अपार्टमेन्ट फनसिटी थाना मिसरोद भोपाल।2. हिमांशु चौकसे उर्फ मिलन पिता भैयालाल चौकसे उम्र 22 साल निवासी म.न.97 राम मंदिर के पिछे चुनाभटटी भोपाल। आरोपियों से निम्न अपराधो मे चोरी गये वाहनो को जप्त किया गया वारदात करने का खुलासा किया।1- अपराध क्रमांक 161/19 379 भादवि थाना कोलार रोड।2-  अपराध क्रमांक 780/19 379 भादवि थाना कोलार रोड।3 -अपराध क्रमांक 88/20 379 भादवि  थाना कोलार रोड।4- अपराध क्रमांक -110/20 379 भादवि थाना कोलार रोड।5-अपराध क्रमांक 278/18 379 भादवि थाना चूनाभट्टी। 6 अपराध क्रमांक - 501/17 379 भादवि थाना एमपी नगर।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image