भोपाल थाना चूनाभट्टी वर्ष 2019 से धोखाधडी के प्रकरण में फरार बीस हजार रूपये का ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरियादी सैयद परवेज अली पिता श्री सैयद जावेद अली निवासी सिकन्दर बाजार आष्टा जिला सिहोर म0 प्र0 की रिपोर्ट पर आरोपी प्रषांत सिंघई पिता एम एम सिघंई निवासी बी-16 षाहपुरा के विरूद सिंघई इन्फ्राक्चर के नाम पर धोखाधडी कर दो करोड पचास लाख रूपये ले लिया जिस पर से अप0क्र0 111/19 धारा 420,467,458,471, 406, भादवि0 का कायम कर विवेचना की गयी आरोपी कायमी बाद से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय, शहर रेंज भोपाल द्वारा, बीस हजार रूपये का ईनाम उदघोषणा आदेष जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणो के मार्ग दर्षन में एक टीम का गठन किया गया आरोपी की जबलपुर में फरारी काटने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन में टीम को जबलपुर रवाना किया गया जहॉ टीम द्धारा आरोपी को विधिवत दिनांक 28.02.2020 को गिरफ्तार किया गया।
 
   उक्त कार्य को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल रेंज, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर रेंज भोपाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण भोपाल, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय, जोन-01 भोपाल, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक, हबीबगंज संभाग भोपाल के निर्देषन एवं कुषल मार्गदर्षन में थाना प्रभारी थाना चूनाभट्टी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि0 प्रकाष आलावा,(थाना हबीबगंज) प्र0आर0 1370 वीरमणि पाण्डे,आर 2124 दीपक तोमर ,आर 3694 अमित जाट ,आर 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर फरार 20000/-रू0 का ईनामी आरोपी को गिर0 करने में सफलता हासिल की गई।


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image