भोपाल राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहानसंपन्न फैशन शो में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना जलवा

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहानसंपन्न
फैशन शो में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना जलवा
शो में पेश किया चार अलग-अलग थीम पर कलेक्शन
भोपाल। राधारमण समूह का तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2020 संपन्न हुआ। इस एक्शन पैक्ड फेस्ट के अंतिम दिन फैशन शो, मिस्टर व मिस ईव, डीजे नाइट एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।रंगबिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, एथनिक और हॉरर थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया। अपनी कल्पना के आधार पर इन्होंने अपने कास्ट्यूम तैयार किए और उन्हें प्रदर्शित भी किया। विभिन्न राउंड्स में हुए इस शो को जाने माने फैशन डिजायनिंग संस्थान निफ्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. समीर सूद ने जज किया।पहले राउंड में सभी थीम को प्रदर्शित किया गया और सेकंड राउंड में फर्स्ट राउंड के चयनित पाटिसिपेंट्सं ने अपनी ड्रेसेस को प्रेजेंट किया। अंत मे प्रत्येक थीम के विजेताओं की घोषणा हुई। पारंपरिक थीम में मिस एथनिक भावना पाठक और मिस्टर एथिनक साहिल रहे। वेस्टर्न थीम में उज़्मा और गौरव मिस्टर-मिस वेस्टर्न बने। फ्यूज़न थीम में मिस्टर यूनिकॉर्न शुभम कश्यप और मिस यूनिकॉर्न जान्हवी रही।
मिस आरजीआई गार्गी और एहतशामुल हक़ ने मिस्टर आरजीआई का टाइटल अपने नाम किया। वहीं निक्की पंथी और दानिश मिस्टर व मिस ईव के खिताब से नवाजे गए। प्रोग्राम के अंत में डीजे नाइट में जूनियर और सुनील खूब डांस, मस्ती, की, और एक दूसरे से, जूनियर्स ने, सीनियर्स, को, विदाई, दी।राधारमण ग्रुप के चेयरमेन व उनकी पत्नी मनोरमा सक्सेना ने सभी विजेताओं एवं इस सफल आयोजन के लिए स्टाफ को पुरस्कार प्रदान किए।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image