भोपाल एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे उक्त तारतम्य में भोपाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कंजर गिरोह भोपाल से वाहन चोरी कर देवास जिले के कंजर बस्ती में बेच रहे है, उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में दिनाँक 4-5 फरवरी 2020 की दरम्यानी रात्रि को भोपाल पुलिस व देवास पुलिस के करीब 200 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर देवास जिले के सोनकच्छ थाने के पीपलरवा व खुमरिया बनवीर में दबिश दी एवं संदिग्ध/चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद किए है, जिसके संबंध में विवेचना जारी है। उक्त पुलिस टीम में भोपाल के थानों, रक्षित केंद्र, सायबर व क्राइम ब्रांच समेत करीब 130 अधिकारी/कर्मचारी एवं देवास पुलिस के करीब 70 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
भोपाल पुलिस भोपाल पुलिस व देवास पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर देवास जिले की कंजर बस्ती से चोरी/संदिग्ध 11 दोपहिया वाहन किये बरामद