भोपाल पुलिस भोपाल पुलिस व देवास पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर देवास जिले की कंजर बस्ती से चोरी/संदिग्ध 11 दोपहिया वाहन किये बरामद

 भोपाल   एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे उक्त तारतम्य में भोपाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कंजर गिरोह भोपाल से वाहन चोरी कर देवास जिले के कंजर बस्ती में बेच रहे है, उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में दिनाँक 4-5 फरवरी 2020 की दरम्यानी रात्रि को भोपाल पुलिस व देवास पुलिस के करीब 200 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर देवास जिले के सोनकच्छ थाने के पीपलरवा व खुमरिया बनवीर में दबिश दी एवं संदिग्ध/चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद किए है, जिसके संबंध में विवेचना जारी है। उक्त पुलिस टीम में भोपाल के थानों, रक्षित केंद्र, सायबर व क्राइम ब्रांच समेत करीब 130 अधिकारी/कर्मचारी एवं देवास पुलिस के करीब 70 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image