भोपाल लायंस क्लब ग्लोरीयस का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विसिट औऱ चार्टर नाइट का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसमे एम जे एफ लायन आर जी पाठक जी औऱ डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन ऋचा पाठक जी ने अपनी उपस्थिति औऱ मार्गदर्शन द्वारा कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । इस अवसर पर आदरणीय पी डी जी एम जे एफ लायन प्रकाश सेठ जी, पी डी जी लायन बी सी जैन जी , रीजन चेयरपर्सन लायन रंजीत अरोरा जी तथा अन्य क्लब्स के सदस्यों औऱ पदाधिकारियों ने आकर हमे अनुगृहीत किया ऐसा अध्य़क्ष लायन डा अंशु सिंह ने बताया । इस अवसर पर चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया औऱ पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया । नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई । एक व्यवस्थित गरिमामय आयोजन के समय क्लब के सभी सदस्य औऱ पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भोपाल लायंस क्लब ग्लोरीयस का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विसिट औऱ चार्टर नाइट का कार्यक्रम संपन्न हुआ