भोपाल क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त अंतर राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश 13 लाख का मादक पदार्थ जप्त

भोपाल : दिनांक 07 फरवरी 2020 - अति0 पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा  संगठित अपराधों सहित अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी के संबंध में विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए है।निर्देशों के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दबिष देकर प्लेट फार्म न  1 के सामने पार्किग हवीव गंज रेल्वे स्टेशन भोपाल से रेहाना खान पति स्व सलीम खान आ 45 साल निवासी फ्लेट न 504 पाचवी माला  अलमदीन विल्डिंग  डोगरी थाना डोगरी  मुम्वई महाराष्ट्रा से 13 ग्राम एम डी एम ए मादक पदार्थ  जप्त किया गया आरोपी महिला एम डी एम ए मादक पदार्थ की खेप सप्लाई करने मुम्वई से भोपाल आई थी महिला का पति भी मृत्यु को पूर्व मादक पदार्थो के अवैध कारोवार मे लिप्त था उसकी मृत्यु के वाद आरोपी महिला ने उसी के गैंग को संचालित करना प्रारम्भ किया  आरोपी महिला का पति मादक पदार्थो का सभी राज्यो मे सप्लाई का वङा तस्कर था।क्राइम ब्रांच द्वारा उक्त प्रकरण में आपराध कायम कर गिरोह के शेष सदस्यो तथा मादक पदार्थ प्राप्ती के स्त्रोत की जानकारी ली जा रही है । जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीव 13 लाख रूपये है।1-  रेहाना खान पति स्व सलीम खान आ 45 साल निवासी फ्लेट न 504 पाचवी माला अलमदीन विल्डिंग डोगरी, थाना डोगरी, मुम्वई महाराष्ट्रा।