भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया नकली सीमेन्ट वनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

ईटखेङी इलाके के ग्राम अरवलिया मे की जा रही थी मिक्सिंग एवं परवाखेङी में की जा रही थी ब्रांडेड सीमेन्ट कम्पनियो की बोरियो मे पेकिंग करीव दस लाख रूपये की सीमेन्ट जप्त,सील की गई अबैध सीमेन्ट फैक्ट्री एवं गोडाऊन भोपाल : दिनाँक 02 फरवरी 2020 -  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल रेंज श्री आदर्श कटियार तथा उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर रेंज श्री इरशाद वली व्दारा संगठित अपराध एवं माफिया गिरोहो तथा नकली बस्तुये वनाने वाले अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  इसी अनुक्र्म मे क्राईम ब्रांच भोपाल व्दारा दिनांक 02/02/2020  को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परवा खेङा जो अचार पुरा चौराहे पर स्थित है इसी ग्राम का कदीर नाम का व्यक्ति अरवलिया परवाखेङा ग्राम मे जगह वदल वदल कर पिछले दो वर्षो से किराये के वङे वङे मकान लेकर नकली सीमेंट वना कर वङी वङी सीमेंट फैक्ट्री के नाम से उसी ब्रांड की वोरियो मे भर कर नकली सीमेंट वना कर बेच रहा है। मुकविर व्दारा यहर भी वताया गया कि अरवलिया में नईम के हाल नुमा वङे मकान को किराये पर लेकर क्रेशर से डस्ट मकवाकर  आधी सीमेंट ओर आधी डस्ट मिला कर नकली सीमेंट वना रहा है । इसका गौडाउन और आफिस परवा खेङा में है इस गौडाउन मे भी पुरानी डल्लेवाले सीमेन्ट की छनाई ओर क्रेशर की डस्ट की छनाई का काम एवं बोरियो को पैक किया जा रहा है ।   इस सूचना पर भोपाल क्राईम ब्रांच व्दारा एक ही समय पर अरवलिया स्थित नईम के मकान पर एवं परवाखेङा स्थित गोदाम पर छापा मारा गया तव वहा हजारो बोरिया में भरा हुया नकली सीमेन्ट क्रेशर की डस्ट अल्ट्राट्रेक एवं ए सी सी सीमेन्ट के सभी ब्रांड के हजारो की मात्रा मे वारदाने मिले सीमेन्ट पीसने की मसीन डस्ट इलेक्ट्रानिक तोल काटा एवं क्रेशर की डस्ट आदि मोके पर जप्त एक लोडिंग वोलेरो जो सीमेन्ट ग्राहको तक पहुचाने के लिये काम में ली जाती थी एवं क्रेशर से डस्ट लाने का काम मे उपयोग की जाती थी जप्त  की गई है । इस नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री मे काम करने वाले मजदूरो एवं सीमेन्ट मिक्सिंग करने वाले पिसाई मशीन चलाने वाले मजदूरो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। छापा मार कार्यवाही के पूर्व नक्ली फैक्ट्री चालाने वाला कदीर जो परवाखेङा का निवासी है मोके पर नही मिला जिसकी तलास उसके धर पर एवं अन्य सम्भावित स्थानो पर की गई जो नही मिला तलास की जा रही है ।इसी नकली फैक्ट्री का सीमेन्ट ग्राम खजूरी राताताल के सरपंच विनय सिंह अहिरवार के व्दारा गावं की स्टैट सङक एव नालियो के निर्माण करने मे उपयोग किया जा रहा था जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है । अवैध रूप से फैक्ट्री एवं गोदाम के मकान मालिको के वारे मे भी पतासाजी की जा रही है मकान मालिको पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही। इस कार्य मे कदीर का सहयोगी साला इमरान है जो इस अवैध कार्य मे करता था सहयोग एवं फैक्ट्री मे काम करने वाले श्यामगिर एवं गौडाउन मे काम करने वाले चैन सिंह को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।