थाना गोविंदपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े 9 लाख रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवर समेत करीब 32 लाख रुपये का माल किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार।

थाना गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अवैध सोना चांदी व नगदी समेत करीब 32 लाख रुपये का माल बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार: भोपाल पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा थाना क्षेत्र मे अपराधियो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देशो के पालन में आईएसबीटी पर वाहन चैकिंग के दौरान आज दोपहर सर्तकता पूर्वक वाहन चैकिंग कर अवैध सोना चांदी व नगदी आरोपियो से बरामदगी की गई है।घटना विवर सउनि प्रेम सिह ठाकुर सउनि धनराज सिह धुर्वे ,प्रआर.525 अनिल साहू आर,10 सुनिल आर.3011 कल्याण शर्मा ,आर.642 अखिलेश शर्मा वाहन चेकिगं मेन रोड आईएसबीटी पर वाहन चेकिगं कर चालानी कार्यवाही कर रहे थे टू व्हीलर सुजुकी स्वीस एमपी 04 एसके 0348 को रोक कर चेक करने पर नाम पता पूछा तो अपना नाम सतेन्द्र सिह पिता राजेन्द्र सिह उम्र 35 साल ग्राम खुटवासा थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद हाल चानक्यपुरी चौराहा के पास ऐशबाग भोपाल व लक्की कुशवाह पिता राम सिह कुशवाह  उम्र 20 साल नि.ग्राम काछी वार्ड न.12 साँची जिला रायसेन का बताये सतेन्द्र सिह के पास रखा एक काला बैग जिसमे दो पैकेट पैक चाँदी की सिल्ली एवं अन्य पैकेटो मे सोने का सामान व अन्य पैकेटो मे नकदी रुपये रखे पाये जाने पर वैध कागज नही होने से बंद पैकेटो को खोलकर देखने पर दो पैकेट मे तीन चाँदी की दो बडी सिल्ली, एक सोने का कडा, एक सोने बडा टुकडा, व सोने के 44 टुकडे कुल वजनी 384 ग्राम व नगदी 961,300 रूपये मिले जिन्हे इस्तगासा 01/2020 धारा 102 जा.फौ. मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।आरोपी -  1. नाम सतेन्द्र सिह पिता राजेन्द्र सिह उम्र 35 साल ग्राम खुटवासा थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद हाल चानक्यपुरी चौराहा के पास ऐशबाग भोपाल।2. लक्की कुशवाह पिता राम सिह कुशवाह  उम्र 20 साल नि.ग्राम काछी वार्ड न.12 साँची जिला रायसेन ।जप्त मसरूका –चादी - कुल बजनी 23 किलो 400 ग्रा सोना -  384 ग्राम एवं  नगदी -  9,61,300/- रूपये कुल कीमती – 32 लाख रूपये