भोपाल : दिनांक 27 जनवरी 2020 – थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र के कस्तुरबा अस्पताल के पास एसबीआई बैंक से दिनांक 22/01/2020 के रात्रि करीब 01.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य बैंक के पीछे बाहर की दिवाल पर लगे एसी व अर्थिंग का कापर वायर की चोरी की घटना पर से थाना पर अप.क्र.49/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित कर उक्त अपराध में संलिप्त आरोपी की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री संजय साहु के मार्गदर्शन में गोविन्दपुरा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा श्री अशोक सिंह परिहार द्वारा विशेष टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का पर्दाफाश किया गया। घटना विवरण थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 22/01/2020 को रात्रि करीब 01.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य बैंक के पिछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर घुसने का प्रयास किया गया असफल होन पर बैंक के पिछे बाहर कि दिवाल पर लगे एसी व अर्थिन का कापर वायर को काट कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई। फरियादी मोहन रैकवार पिता स्व. रज्जन लाल रैकवार उम्र. 54 वर्ष नि. 243 पेस 5 अयोध्या नगर भोपाल द्वारा बताये गये घटना विवरण तथा प्राप्त बैंक फुटेज अनुसार पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान आरोपी जितेन्द्र परिहार पिता जुगल परिहार उम्र. 30 वर्ष ना. झुग्गी ईश्वर नगर शाहपुरा भोपाल को मय छुरी के अन्ना नगर चौहारा गोविन्दपुरा भोपाल से गिरफ्तार किया गया। जिसने पुछताछ पर बताया कि उक्त आरोपी 03 -04 माह पहले उसी बैंक में टाईल्स लगाने तथा साफ सफाई का काम करता था जिसे पुरे पैसे नहीं मिलने पर उक्त घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ पुर्व में कई लड़ाई झगड़े तथा 307 भादवि जैसे मामले पंजीबद्ध है। आरोपीग को गिरफ्तार कर मामलें का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार, सउनि वासुदेव सविता, प्र.आर. कमलेश पचौरी, आर.राघवेन्द्र भास्कर, आर.अविनाश राय, आर.कुबेर सिंह भदौरिया का सराहनीय कार्य रहा।
थाना गोविंदपुरा बैंक में ए.सी के कापर वायर चोरी करने वाले आरोपी को थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने मय छुरी किया गिरफ्तार