भोपाल : दिनांक 28 जनवरी 2020 / फरियादी कैलाश लोधी द्वारा दिनांक 23.01.2020 को थाना पर रिपोर्ट किया कि उसके साथ विवेकानंद कालोनी के सूने स्थान पर तीन चार लडको द्वारा डंडो से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है फरियादी कि रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 74/20 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल, श्री आदर्श कटियार के निर्देशन में उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा शहर में लूटपाट की बढती घटनाओ को देखते हुए लुटेरो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये थे। उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री संजय साहू के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना पिपलानी के नगर निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी द्वारा उनि नरेन्द्र बेलवंशी, उनि प्रवीण ठाकरे, प्रधान आर0 2480 रामप्रकाश पाण्डेय आर0 3166 शेखर त्यागी, आर 3624 जितेन्द्र दांगी की टीम बनाकर संदिग्ध व लुटेरो पर नजर रखी गई बाद दौराने विवेचना फरियादी द्वारा बताये स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे देखे गए बाद सदिग्ध लडको के चेहरो के फुटेज प्राप्त होने पर फरियादी से उनकी तस्दीक करवाई गई जिसमे दिनांक 27.01.2020 को फरियादी कैलाश लोधी जो कि पूर्व से ही अपने कथन में मोबाईल न लूटते हुए सिर्फ रूपया लूटना बता रहा था और कभी कुछ कभी कुछ बता रहा था जिससे पुनः बारिकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 19.01.2020 को मेरा लड़की को लेकर आशीष उर्फ सौरभ से विवाद हुआ था जिसको लेकर सौरभ ने कहा था कि तुझे देख लूंगा फुटेज मे दिखने वाले लडके को भी फरियादी द्वारा सौरभ के रुप में पहचान लिया गया बाद लूटे हुए रूपयो के बारे मे पूछताछ एवं तस्दीक मे कोई रुपये लूटना नही बताया एफआईआर मे उल्लेखित रूपये24000/- भी फरियादी द्वारा एफआईआरण के दूसरे दिन कम्पनी मे जमा करना पाया गया इसी तारतम्य में फरियादी के बताया अनुसार आरोपी आशीष उर्फ सौरभ की धरपकड हेतु उक्त टीम को रवाना किया गया जहां सौरभ को आज दिनांक 27.01.2020 को टैगौर नगर से पकडा, जिससे पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपने दोस्त बलवीर, राहुल, अपचारी बालक, राहुल कुशवाह, ब्रजेश के साथ मिलकर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये प्रभात पेट्रोल पंप के पास जहा पर फरियादी का आफिस है वही से रैकी करके उसका पीछा किया तथा सुनसान इलाका देखकर विवेवकानंद कालोनी में फरियादी की गाडी के सामने गाडी लगा कर फरियादी रोककर डंडो से मारमीट करना बताया। आरोपी द्वारा लूट जैसी घटना से इंकार किया बाद आरोपी सौरभ के निशादेही पर आरोपी सौरभ भाटियाए राहुल विश्वकर्मा, बलवीर, एक अपचारी बालक को मारपीट के अपराध मे गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी राहुल कुशवाह एवं ब्रजेश घटना दिनांक से फरार है। जिनकी तलाश जारी है आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त बैसबाल का डंडा तथा एक मोटर साईकल क्रमांक एमपी04 क्यूएल6058 को जप्त की गई तथा दो आरोपी दो मोटर साईकल की तलाश जारी इस सम्पूर्ण कार्यवाही में लूट की घटना के चार दिवस के अंदर ही लूट की घटना न होकर मारमीट की घटना होने का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित सिंह के सतत् नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी, उनि नरेन्द्र बेलवंशी, उनि प्रवीण ठाकरे, प्र. आर. 2480 रामप्रकाश पाण्डेय आर. 3166 शेखर त्यागी आर 3624 जितेन्द्र दांगी का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा है । अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल द्वारा कार्यवाही में शामिल पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के नाम:1- सौरभ पिता अशोक भाटिया उम्र 23 साल निवासी 150, नीमखेडी तहण्रेहटी जिला सीहोर हाल म. 14 टैगौर नगर भोपाल 2- लबीर पिता माखन सिंह उम्र 20 साल निवासी ज्योति गर्ल्स होस्टल एमपीनगर जोन.2 भोपाल 3- राहुल पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी मकरोनिया सागर 4- अपचारी बालक फरार आरोपीः 1 राहुल कुशवाह व 2- ब्रजेश।
पिपलानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लूट की घटना का किया खुलासा, लूट की घटना निकली पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना