फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल यादव ने किया एमसीएफ के बायो मिथेन गैस प्लांट का निरीक्षण

 


फरीदाबाद 5 जनवरी (हृदयेश सिंह) उपायुक्त यशपाल यादव ने शनिवार को स्थानीय एमसीएफ के बायो मिथेन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। बायो मिथेन गैस प्लांट में उपलब्ध मात्रा में सोलिड वेस्ट प्रतिदिन न डालने पर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इको ग्रीन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर,एमसीएफ के अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता और एमओएच सफाई के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यकारी अभियंता को उक्त सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तथा शोकाज  नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।


 उपायुक्त यशपाल यादव ने गत 30 दिसम्बर को एमसीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक उपायुक्त ने एमसीएफ के अधिकारियों से प्रतिदिन बायो मिथेन गैस प्लांट की क्षमता के बारे में जानकारी ली गई थी, जिसमें एमसीएफ के अधिकारियों ने बताया कि बायो मिथेन गैस प्लांट की क्षमता पांच टन सोलिड वेस्ट की है। बैठक में उपायुक्त यशपाल यादव ने अधिकारियों को चार जनवरी तक बायो मिथेन गैस प्लांट की क्षमता के अनुसार सोलिड वेस्ट डालने के निर्देश दिये गये थे।निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रिय अधिकारी स्मिता कनोदिया,  वैज्ञानिक नीरज बाला , सीजीएम इण्डिया आयल कार्पोरेशन के  अलोक शर्मा तथा मोहन राव भी साथ थे।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image