फरीदाबाद अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में गर्म कपड़े वितरण किये

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में गर्म कपड़े वितरण किये ।(फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट )आज दिनांक 9/1/2020 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने सर छोटूराम की जयंती मनाई और बच्चों को छोटूराम  के जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा छोटूराम जयंती के उपलक्ष में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए गए ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने बताया कि सर छोटू राम का
जन्म 24 नवम्बर 1881 रोहतक जिला के
 छोटे से गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ । छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था । अपने भाइयों में से सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। स्कूल रजिस्टर में भी इनका नाम छोटूराम ही लिखा दिया गया और ये महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए। "ब्रिटिश शासन काल के दौरान हिंदू हिंदू धर्म दिए जाने वाला एक सम्मान था। रोहतक में छोटूराम के निवास स्थान को प्रेम निवास 'और' नीली कोठी 'के नाम भी जाना। जाता है और उनके निवास स्थान के पास वाले चौक को छोटूराम चौक के नाम से जाना जाता है। चौधरी छोटूराम कंप्यूटर कॉलेज / विश्वविद्यालय मुरथल (सोनीपत) में है। नेशनल यूनियस्ट पार्टी (NUP) के सह संस्थापक भी थे। । यह एक धर्म निरपेक्ष पार्टी थी। इसके संस्थापक सिकंदर  छोटूराम थे। तथा इस मौके पर
 ट्रस्ट की तरफ से गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटे
सेक्टर 2 बल्लभगढ़ बायपास रोड के झुग्गियों में अखिल अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों ने गरीब बच्चों वह बड़ों को गर्म कपड़े बांटे इस मौके पर महामंत्री हृदयेश सिंह ,महासचिव महेश शर्मा ,राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी व विशेष रूप से लिम्का बुक अवार्ड विजेता लता सिंगला मौजूद थे


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image