भोपाल थाना रातीबड पुलिस ने जुंआरियों पर कार्यवाही कर 03 अलग अलग जगह पर जुंआ खेलते हुए  12 जुंआंरियों को किया गिरफतार कर 53 हजार रुपये किये बरामद

भोपाल :  दिनाँक 28 जनवरी 2020   पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली व्दारा अपराधो पर नियंत्रण एवं रोकथाम फरार व ईनामी बदमाशो  अपराधियो की धरपकड, जुंआ,सट्टा,अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 01 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक टीटीनगर संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में विगत दिनो अपराधियो के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के परिणाम स्वरूप थाना रातीवढ मे थाना प्रभारी उनि0 जय प्रकाश त्रिपाठी, उनि पंकज कुषवाह, प्र0आर0 1164 मोहनलाल ,आर0 3390 सतीश वर्मा, आर01780 भगवान सिंह ,आर0639 मुरारी शर्मा एवं एफआरवी-स्टाफ में लगे को दिनांक 28/1/2020 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर  आरोपीगण-1-सलीम मियां पिता स्व0 नसीब उम्र-50 साल पता-म0नं0 415 ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा भोपाल सांप पकडने वाले, 2-संतोष प्रजापति पिता स्व0 मुन्नालाल प्रजापति उम्र-19 साल पता-म0नं0 662 ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा जहांगीराबाद भोपाल 3-हबीब खॉं पिता हफीज खॉ उम्र-38 साल पता-म0नं0 एस 3 ग्वाल मोहल्ला 4-लतीफ खान पिता स्व0 रसीद खान उम्र-34 साल पता-म0नं0 36 ग्वाल मोहल्ला भोपला 5-अजहर मियां पिता मो0जुबेर उम्र-35 साल पता’-म0नं0 583 ग्वाल मोहल्ला भोपाल 6-पप्पू जाटव पिता स्व0 ओमप्रकाश जाटव उम्र-22 साल पता-म0नं0 108 पुरानी विधानसभा के पास कुम्हार मोहल्ला जहांगीराबाद भोपाल एवं 1- राकेश चौधरी पिता कालू चौधरी उम्र-29 साल पता-म0नं0 297 कोलार कालोनी भोपाल 2-आकाश पवार पिता प्रमोद पवार उम्र-24 साल पता-12 दफतर टीटीनगर सेट नंबर 2 के पीछे जवाहर चौक भोपाल 3-रितिक बाथम पिता स्व0 जगदीश बाथम उम्र-17 साल पता-न्यू एलएलबी कालोनी 12 दफतर के पीछे जवाहर चौक भोपाल एवं 1-दीपक कुशावाह पिता महाराज सिंह कुशवाह उम्र-21 साल पता-मैनिट चौराहा राहुल नगर झुग्गी बस्ती म0नं0 961 कमलानगर भोपाल 2-सनी बाथम पिता जीवन लाल बाथम उम्र 28 साल पता-12 दफतर म0नं0 634 जवाहर चौक टीटीनगर भोपाल 3-सुनील बाथम पिता शिवशंकर बाथम उम्र-38 साल पता-म0नं0 61/12 आई आईप साउथ टीटीनगर भोपाल द्वारा स्टेट डेयरी के पास डूब क्षेत्र में झाडियों की आड में सुनसान ईलाके में योजनाबद्ध तरीके से अवैध रुप से रुपयों के हारजीत का जुंआ खेलते हुए पाए जाने पर आरेपीगण के पास व फड से अलग-अलग जगह 50200 रुपये एवं दो अलग-अलग जगह से 1550 एवं 1250 रुपये बरामद होने पर उक्त 12 आरेपीगण को अप0क्र0-33/20 धारा-13 जुंआ एक्ट अ0क्र0 34/20 धारा-13 जुंआ एक्ट अप0क्र0-35/20 धारा-13 जुंआ एक्ट में गिरफतार किया गया थाना रातीबड पुलिस के द्वारा स्टेट डेयरी के पास डूब क्षेत्र में झाडियों की आड में सुनसान ईलाके में योजनाबद्ध तरीके से अवैध रुप से जुंआ खेलते हुए पाए जाने पर उपरोक्त 12 आरोपीगण के विरुद्ध बडी कार्यवाही की जाकर आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर 53000/ रुपये का जंआ खेलने वालों पर कार्यवाही की जाकर सफलता अर्जित की गई है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जे0 पी0 त्रिपाठी, उनि पंकज कुशवाह, प्र0आर0-1164 मोहन सिंह एवं आर0-3390 सतीश वर्मा का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा गिरफ्तार आरोपीगण-1-सलीम मियां पिता स्व0 नसीब उम्र-50 साल पता-म0नं0 415 ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा भोपाल सांप पकडने वाले।2-संतोष प्रजापति पिता स्व0 मुन्नालाल प्रजापति उम्र-19 साल पता-म0नं0 662 ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा जहांगीराबाद भोपाल3-हबीब खॉं पिता हफीज खॉ उम्र-38 साल पता-म0नं0 एस 3 ग्वाल मोहल्ला4-लतीफ खान पिता स्व0 रसीद खान उम्र-34 साल पता-म0नं0 36 ग्वाल मोहल्ला5-अजहर मियां पिता मो0जुबेर उम्र-35 साल पता’-म0नं0 583 ग्वाल मोहल्ला भोपाल।6-पप्पू जाटव पिता स्व0 ओमप्रकाश जाटव उम्र-22 साल पता-म0नं0 108 पुरानी विधानसभा के पास कुम्हार मोहल्ला जहांगीराबाद भोपाल।7- राकेश चौधरी पिता कालू चौधरी उम्र-29 साल पता-म0नं0 297 कोलार कालोनी भोपाल।8-आकाश पवार पिता प्रमोद पवार उम्र-24 साल पता-12 दफतर टीटीनगर सेट नंबर 2 के पीछे जवाहर चौक भोपाल।9-रितिक बाथम पिता स्व0 जगदीश बाथम उम्र-17 साल पता-न्यू एलएलबी कालोनी 12 दफतर के पीछे जवाहर चौक भोपाल।10-दीपक कुशावाह पिता महाराज सिंह कुशवाह उम्र-21 साल पता-मैनिट चौराहा राहुल नगर झुग्गी बस्ती म0नं0 961 कमलानगर भोपाल।


 11-सनी बाथम पिता जीवन लाल बाथम उम्र 28 साल पता-12 दफतर म0नं0 634 जवाहर चौक टीटीनगर भोपाल।12-सुनील बाथम पिता शिवशंकर बाथम उम्र-38 साल पता-म0नं0 61/12 आई आईप साउथ टीटीनगर भोपाल।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image