थाना परवलिया सडक ने पकड़ी अवैध शराब 34 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज घटना विवरण: श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री इरशाद वली तथा श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर) भोपाल श्री शैलेन्द सिह चौहान के निर्देशन व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय जोन 04 श्री दिनेश कौशल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन मे अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के तारतम्य मे दिनाँक 07/01/20 को मुखबिर की सूचना पर तारा सेवनिया बिजली घर के पास आरोपी राजाराम मीना पिता नन्नूलाल मीना उम 48 साल निवासी तारा सेवनिया थाना परवलिया सडक की घेराबंदी कर बमुश्किल पकडा जिसके पास से अवैध शराब जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया नाम पता गिरफ्तार आरोपी1 राजाराम मीना पिता नन्नूलाल मीना उम 48 साल निवासी तारा सेवनिया थाना परवलिया सडक 2 सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी परवलिया सडक आर.के.मिश्रा , प्र.आर 2500 विनोद गुर्जर,आर 1046 जितेन्द गिरी साहू का योगदान रहा
भोपाल थाना परवलिया अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध सख्र्त कार्यवाही थाना परवलिया सडक ने पकड़ी अवैध मदिरा