भोपाल थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा घरेलू गैस सिलेन्डर से व्यावसायिक सिलेन्डर रिफिल तथा गैस चलित वाहन की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार:

भोपाल : दिनांक 08 जनवरी 2020 - अति0 पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा मिलावट खोरो के विरूद कार्यवाही का विशेष अभियान चलाकर आज 57 गैस सिलेंडर जप्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है।आरोपी जुबेर अपने घर पर घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडरों में तथा गैस चलित वाहनों में गैस रिफिलिंग करके उॅची कीमत पर गैस सिलेंडर बेच कर एक तरफ सरकार को राजस्व की हानि कर रहा था दूसरी ओर अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करके आस पास की जनता की जान जोखिम में डालकर अबैध धन संग्रह कर रहा था। आरोपी के पास से भारत गैस का एक छोटा सिलेंडर ,एचपी गैस के 25 खाली सिलेंडर तथा 07 भरे सिलेंडर ,इण्डेन गैस के 05 खाली तथा 04 भरे सिलेंडर, भारत गैस के कमरषियल 08 खाली एवं 04 भरे सिलेंडर, एचपी के कमरषियल  सिलेंडर 01, इण्डेन के  कमरषियल  सिलेंडर 02 खाली एवं फोर व्हीलर में गैस ट्रांसफर करने वाली 01 मोटर तथा 01 तोल कांटा 02 गैस चेंजिंग पाईप जप्त किये गये हैं। तथा आरोपी जुबेर के खिलाफ 285 भदवि तथा 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। तथा खाद्य विभाग को भी कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। इस अबैध कारोबार में शामिल आरोपी के अन्य साथियों के संबंध में भी अनुसंधान जारी है।   आरोपी का विवरण:-01- जुबेर पिता लाल मियां उम्र 38 साल निवासी मकान न. 840 चांदनी गार्डन के पीछे मस्ज्दि के सामने डीआईजी बंग्ला गौतम नगर भोपाल  आरोपी  पूर्व में गौतम नगर थाने में भी इसी तरह के अपराध में ईसी एक्ट में बन्द हो चुका है। घरेलू गैस सिलैंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडर एवं गैस चलित वाहनों में गैस रिफलिंग करने का काम करता है।