फरियादी मोहम्मद आमिर खान पिता श्री एम.वाय.ए. खान निवासी एच .ए. 22 एन आर आई कालोनी कोहेफिजा ने एक लिखित आवेदन पत्र आरोपीगण कुख्यात भूमाफियागण सरदार जसबीर सिंह, नानक सिंह, बलवंत सिंह, संतोख सिंह, त्रिलोचन सिंह आत्मज स्वं. सरदार माची सिंह द्वारा तत्कालीन प्रवाचक तहसीलदार हुजूर लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक , आसिफ मामू , असलम खान उर्फ चोटी के विरुध्द दिया था कि उक्त आरोपियों द्वारा मेरी भूमियों के अवैध नामांतरण कर आपराधिक षडयंत्र करने तथा उक्त भूमि से कब्जा छोडने हेतु अडीबाजी कर, जान से मारने की धमकी देने दे रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शिकायत जांच पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण द्वारा कूटरचना कर तहसील कार्यालय हुजूर में अवैध नामांतरण एवं दायरा पंजी की कूटरचना की गई है। अत: आरोपीगणों का कृत्य धारा 420,467,468,471,120 बी ,384 ,506 ,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भोपाल थाना कोहेफिजा कुख्यात भू-माफियाओं के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने किया धोखाधड़ी व अड़ीबाजी समेत अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया