भोपाल थाना खजूरी सडक भोपाल में हुई डकैती का पर्दाफास, 06 आरोपियों से 05 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी व 51800/-रूपये नकदी, एक बुलेरो कीमती 9 लाख रूपये कुल कीमती 11 लाख 76 हजार 800 रूपये का मशरूका किया बरामद


भोपाल  अति0 पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ज़ोन आदर्श कटियार, उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर  शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बैरागढ़ श्री दीपक नायक के नेतृत्व में डकैती की योजना को किया नाकाम कर थाना खजूरी सड़क भोपाल के अपराध क्रमांक 568/19 धारा 394,395 भादवि में 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी व 51800/-रूपये नकदी, एक बुलेरो कीमती 9 लाख रूपये कुल कीमती 11 लाख 76 हजार 800 रूपये का मश्ररूका बरामद किया गया। घटना का विवरण-  दिनांक 31.12.19 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भांरी शासकीय स्कूल के मैदान में एक बुलेरो क्रमांक एमपी40सीए5154 खडी है जिसमे 5-6 अज्ञात बदमाश हथियार लेकर छिपे हुये है एवं ग्राम भौरी में पटेल के घर रात मे डकैती डालने की बात कर रहे है, तष्दीक की सूचना तीन टीमे बनाई गई, तीनो टीमों को ब्रीफ सतर्क रहने रहने हेतु बताया गया। उक्त टीमों ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर अपनी पोजीशन लेकर घेराबंदी की गई एवं डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया। सभी आरोपियों से पूछताछ करने  पर अपना 1.संतोष उर्फ कुलवई मोंगिया 2. रोमिया ऊर्फ बसंत मोंगिया 3. रोहन ऊर्फ रिंकल मोंगिया 4. प्रकाश उर्फ पप्पू मोंगिया 5. सोहन मोंगिया 6. अब्दुल गफ्फार खान ऊर्फ चांद मिया बताया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध खटकेदार चाकू व अन्य औजार मिले, जिन्हे जुर्म सदर में विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2020 धारा 399, 402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।  आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 31.10.19 की दरमियानी रात्रि इन लोगो के द्वारा फरियादी सुभाष चन्द्र जायसवाल पिता जगन्नाथ उम्र 65 साल बकानिया रोड ग्राम खजूरी सड़क थाना खजूरी सड़क भोपाल के घर में घुस कर मारपीट कर डकैती डालने का जुर्म स्वीकार किया एवं इन्होने बताया कि दीपावली के दो दिन बाद 11 मील इन्दौर रोड पर से दो-तीन फलांग दूरी पर सुनसान क्षेत्र में बने मकान में घुस कर वारदात की थी। जिस पर थाना खजूरी सड़क भोपाल के अपराध क्रमांक 568/19 धारा 394, 395 भादवि की घटना में इन 06 आरोपियों से 05 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी व 51800/-रूपये नकदी, एक बुलेरो कीमती 9 लाख रूपये कुल कीमती 11 लाख 76 हजार 800 रूपये का मश्ररूका जप्त किया गया। साथ ही इन आरोपियों ने बताया कि उनके साथ 3 साथी और थे जो फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ हेतु पीआर लिया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण व बरामद मश्ररूका 01 संतोष उर्फ कुलवई मोंगिया पिता गौतम उर्फ बग्गू उम्र 40 साल नि0 ग्राम गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन 02 रोमियो उर्फ बसंत मोंगिया पिता दिधक उम्र 21 साल नि0 सदर 03 रोहन उर्फ रिंकल मोंगिया पिता रोषनलाल उम्र 40 साल नि0 सदर 04 प्रकाश उर्फ पप्पू मोंगिया पिता दारासिंह उम्र 24 साल नि0 सदर 05 सोहन मोंगिया पिता मोहन उम्र 23 साल नि0 सदर 06 अब्दुल गुफ्फार खान उर्फ चांद मिया पिता अब्दुल हकीम खा उम्र 47 साल नि0 ग्राम चाटोली  दीपनखेड़ा विदिशा-चालक।बरामद मशरूका- 05 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी व 51800/-रूपये नकदी, एक बुलेरो कीमती 9 लाख रूपये कुल कीमती 11 लाख 76 हजार 800 रूपये फरार आरोपियों के नाम:- 01.बिछिया उर्फ विष्णु 02.टोला  03.सुजीत सराहनीय भूमिका अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल एवं एसडीओपी बैरागढ़ श्री दीपक नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क  एलडी मिश्रा, थाना प्रभारी थाना परवलिया सड़क आरके मिश्रा थाना परवलिया सड़क, उनि इंदर सिंह मुझालदा, सउनि लालजी मिश्रा, सउनि महेष सरियाम, सउनि पप्पू कटियार थाना बैरागढ़, प्रआर 1797 महेश पटेल,प्रआर 587 सुरेश कुमार, प्रआर 39 पी चिन्दा राव अपराध शाखा, प्रआर 243 घनष्याम दास एसडीओपी कार्यालय बैरागढ़, आर 2035 मुकेश रवदिस एसडीओपी कार्यालय बैरागढ़ , आर 656 केशव एसडीओपी कार्यालय बैरागढ़, आर 3418 आदित्य साहू अपराध शाखा प्रआर 2567 सरजन सिंह थाना बैरागढ़, आर 3373 वरूण त्रिपाटी रक्षित केन्द्र, आर 2927 जितेन्द्र सिंह, आर 37 नरेन्द्र सिंह, आर 213 जितेन्द्र कौशल, आर 3491 सुभाष नारोलिया,  आर 3519 वीरेन्द्र चौकसे, आर 907 भूपेन्द्र भदौरिया, आर 3382 संदीप पटेल।