आज शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आयुष परिषर भोपाल की ओर से भोपाल मेला उत्सव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे होम्योपैथी डाकटरो के दुवारा विभिन्न बिमारियो जेसे सर्दी जुकाम बुखार उल्टी दस्त पेट में दर्द पेट में गैस बनना बीपी गठान सुगर मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया, बहुत सारी बिमारियो का इलाज किया गया जिसमे शा,हो,चिकित्सालय अधीक्षक डा सुनीता तोमर के दुवारा ये केप रोजाना लगाया जायेगा जिसमे मेला घूमने आने बाले श्रधालुओ को चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके, जिसमे डा.मनोज सिंह सोलंकी ,डा प्रसांत साहू, डा कीर्ति पट्बरिया,डा प्रगती साहू,डा लक्ष्मी वर्मा ,डा प्रीती पाटीदार, ये डाकटर चिकित्सा शिविर सेवाये देंगे
भोपाल शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आयुष परिषर भोपाल की ओर से भोपाल मेला उत्सव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया