भोपाल : दिनाँक 25 जनवरी 2020 - सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व अपराधों की रोकथाम हेतु *"BHOPAL EYE"* (तीसरी आंख) से जुड़ने एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्वस्छ भारत मिशन के मद्देनजर के होटल मैनेजर/मालिकों की डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आज दोपहर नए पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली गई, जिसमें करीब 40-45 मैनेजर/मालिक मौजूद रहे।डीआईजी श्री इरशाद वली ने बैठक के संबोधित करते हुए बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य से SCRB द्वारा अतिथि पोर्टल (ONLINE CITY VISITOR RECORD MANAGMENT SYSTEM-OCVRMS) लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी होटल, लॉज मैनेजर/मालिकों को अपने संस्थान का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसमें होटल में ठहरने/रुकने वाले अतिथियों/व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी भरी जाएगी, ताकि आवश्यकतानुसार पुलिस ऑनलाइन जानकारी देख सकें। उक्त पोर्टल के लिए गूगल पर जाकर यूआरएल http://atithi.mppolice.gov.in सर्च करेंगे तो यह पोर्टल डिस्प्ले हो जाएगा। उक्त पोर्टल से होटल लॉज के रिकॉर्ड मैनेजमेंट में काफी सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त अपने संस्थानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं जिन्हें BHOP AL EYE से कनेक्ट करवाएं ताकि पुलिस कंट्रोल से भी फीडबैक लिया जा सके साथ ही संस्थानों में गार्ड अनिवार्य रखें व कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी समय समय पर करवाते रहें। उपस्थित मैनेजर/मालिकों ने उक्त पहल को सराहनीय बताया एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उन्हें BHOPAL EYE से कनेक्ट करने तथा अतिथि पोर्टल के माध्यम से होटल, लॉज का रजिस्ट्रेशन करने हेतु आश्वासित किया अतिथि पोर्टलयू आरएलlhttp://atithi.mppolice.gov.in BHOPAL EYE- 9479990661, 9479990454, 7049104323व्हाट्सएप नम्बर - 9479990454ईमेल - bhopaleye1234@gmail.com
भोपाल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी BHOPAL EYE होटल, लॉज में ठहरने वाले अतिथियों की जानकारी हेतु OCVRMS (अतिथि पोर्टल) लॉन्च