भोपाल मंत्रालय के सामने मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने के साथ साथ निरंतर रचनात्मक कल्याणकारी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ पूर्व में  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,नेत्रपरीक्षण शिविर, ड्रायविंग लायसेंस शिविर, पेनकार्ड शिविर, आधार कार्ड शिविर इत्यादि आयोजन किए जा चुके हैं। (मन समाचार)
इसी श्रृंखला में आज 03 जनवरी 2020 वल्लभभवन के गेट नंबर एक के सामने स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।समूचे देश में महिलाओं/बच्चियों के प्रति बढ़ती हुईं दुर्व्यवहार की घटनाओं से पूरा राष्ट्र चिंतित है। एक जिम्मेदार जागरूक संवेदनशील संगठन होने के नाते मंत्रालयीन कर्मचारी संघ इस राष्ट्रीय चिंता में शामिल है। ने महिलाओं और लड़कियों में जागरूकता, आत्मविश्वास बढ़ाने की दृष्टि से यह आयोजन भोपाल पुलिस के सहयोग से किया था। भोपाल पुलिस का आशातीत सहयोग इस कार्यक्रम में मिला।स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री भोपालसिंह बघेल ने कर्मचारी संघ और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अतिसराहनीय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वय माननीय मंत्री जी श्री पीसी शर्मा जी और माननीय पूर्व मंत्री जी श्री मुकेश नायक जी उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि कर्मचारी आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री वीरेन्द्र खोंगल जी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री शैलेष सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त एडीशनल एसपी श्री संजय साहू जी, सीएसपी बिट्टू शर्मा मैडम, मिश्रा मैडम भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
 स्वागत भाषण मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी सुधीर नायक ने दिया।माननीय मंत्री जी श्री पीसी शर्मा जी एवं माननीय पूर्व मंत्री जी श्री मुकेश नायक जी ने उपस्थित महिला कर्मचारियों और कर्मचारियों की पुत्रियों को संबोधित किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री शैलेष सिंह जी ने पुलिस के संवेदनशील पक्ष पर अपनी बात रखी। एडीशनल एसपी श्री संजय साहू जी ने एवं सीएसपी मिश्रा मैडम ने अपने दैनंदिन अनुभवों के आधार पर महिलाओं और उनके अभिभावकों द्वारा बरतने योग्य सावधानियों पर चर्चा की।सीएसपी बिट्टू शर्मा मैडम और श्री मुश्ताक अहमद, मुश्ताक खान की टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रैक्टिकल डिमांस्ट्रेशन करके दिखाया तत्पश्चात, मंत्रालय परिवार की सदस्य एवं विक्रम अवार्डी जागृति पटेल तथा सुभाष तोमर द्वारा यह प्रैक्टीकल डिमांस्ट्रेशन दिया गया कि इमरजेंसी के समय पर हाथ में मौजूद मोबाइल,पेन, हैंडबैग को किस तरह हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।उपयोगी मोबाइल ऐप्स, जरूरी फोन नंबर, और उपकरणों की जानकारी दी है। मंत्रालय की लगभग 500 महिला अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के उपरान्त स्वल्पाहार का आयोजन हुआ और नववर्ष की बधाई दी गई।पुलिस अग्निशमन की टीम ने एक ऐसी बाल का प्रदर्शन किया जिससे तत्काल आग बुझ जाती है। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष सोनी एवं श्रीमती प्रिया चौरसिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में बरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री अनिल वाजपेई, श्री चंद्रशेखर परसाई, श्री डी के यादव, श्री रमेश राठौर उपस्थित थे मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल श्री आलोक वर्मा श्री मनोज बाथम, सचिव सलीम खान, उपाध्यक्ष श्री डीएस मरकाम, ठाकुरदास प्रजापति, संतोष बड़ोदिया श्री मनोहर छतवानी, हरिशरण द्विवेद्वी श्री सतीश शर्मा श्री यशवंत ढोणे जी मौजूद थे।* *महिला प्रतिनिधि रचना बिलगैंया, प्रियंका कनौजिया, अनीता शर्मा, किरण भान मौजूद थे। युवा प्रकोष्ठ के श्री प्रियंक श्रीवास्तव, श्री विनोद धाकड़, विक्रम बाथम,श्यामबिहारी दुबे, मतीन खान, नीरज मालवीय, विष्णु मालय, आनंद बहादुर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। -राजकुमार पटेल. कार्यकारी अध्यक्ष  मंत्रालयीन कर्मचारी संघ