भोपाल मध्यप्रदेश के मंत्री बाला बच्चन द्वारा जेलकर्मियों का सम्मान किया एवं जेल परिसर में बन्दी मुलाकात कक्ष का लोकार्पण किया


भोपाल : गुरूवार, जनवरी 9, 2020, 20:07 ISTगृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने क्षेत्रीय जेल प्रबंधन शोध संस्थान में आयोजित महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह वितरण समारोह में 63 विभिन्न सेवाओं में सराहनीय काम करने वाले जेल कर्मियों का सम्मान किया। श्री बच्चन ने जेल कर्मियों से कहा कि मुस्तैदी से अपना काम करें। उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने सम्मान प्राप्त कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि अन्य जेलकर्मी भी इससे प्रेरणा लेंगे। श्री बच्चन ने इस मौके पर अंडा सेल का भ्रमण किया और बन्दी मुलाकात कक्ष का लोकार्पण किया।प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान हो, जिससे वे और बेहतर काम कर सकें। जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वालों में पूरे प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी शामिल हैं। इनका चयन पिछले 10 साल का रिकार्ड देखकर किया गया। उन्होने बताया कि पुरस्कृत जेल कर्मियों का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन से भी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।समारोह में पी.आई.यू. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री विजय सिंह वर्मा का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सचिव जेल श्री राजीव दुबे, एडीजी श्री जी.आर. मीणा और श्री सुधीर कुमार साही तथा डीआईजी जेल श्री संजय पाण्डेय उपस्थित थे।समारोह के बाद मंत्री श्री बाला बच्चन ने जेल परिसर का भ्रमण किया और कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखी। श्री बच्चन ने महिला बंदियों और उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये और उनसे चर्चा कर उन्हें भोजन सामग्री भी दी।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image