घटना विवरण . दिनाँक 25.12.2019 को फरियादी डॉ0 मोजम खान पिता स्व0 श्री मजीद खान उम्र 63 साल निवासी प्लाट न0 83 फ्लैट जी.01 निशात अपार्टमेन्ट सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार रोड भोपाल ने रिपोर्ट किया कि आज शाम करीबन 04:45 बजे मै घर मे मै तथा मेरी पत्नी नूरेन्निसा खान थी। शाम 05:00 बजे करीबन की बात एक व्यक्ति घर पर आया और मेरी पत्नी से कोरियर को लेकर बहस कर रहा था और बोल रहा था कि यह पार्सल आपका ही है। मै बाथरूम से बैठक कक्ष मे आया तो देखा कि तीन अन्जान आदमी जिसमे से एक आदमी जिसने ब्राउन कलर की जैकेट व लाल लंग की शर्ट तथा हल्के काले रंग का जीन्स पहने था जो पार्सल लिये था। तीनो आदमी मेरी पत्नी से बहस कर कह रहे थे कि पार्सल पर आपका पता है और आपका ही पार्सल है। तो मैने उनसे पूछा की कोरियर की आईडी दिखाईये तो एक आदमी ने जाकर मेन गेट का दरवाजे की कुन्दी अन्दर से लगा दी और गेट पर ही खडा हो गया। फिर हमारे पास खडे दोनो आदमी जिसमे से एक जो पार्सल लिये था तथा दूसरा व्यक्ति जो लाल रंग का थैला पकडे था ने थैले से चाकू निकाले और एक पार्सल वाले आदमी ने मेरी गर्दन पर चाकू अड़ा कर मुझे दबोच लिया दूसरे थैले वाले आदमी ने मेरी पत्नी की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और बोले की चुप रहो और जो भी रूपये जेवरात जहाँ रखे हो वहाँ ले चलो और वो दोनो हमे अन्दर कमरे की तरफ धकेलकर ले जाने लगे। तो हम दोनो पति पत्नी डर के मारे जोर जोर से बचाओ बचाओ चिल्लाए तो तीसरा आदमी जो गेट पर खड़ा था वह दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ भागा उसके बाद मै भी अपने आपको छुड़ाकर बाहर की तरफ भागा और मेरी पत्नी ने भी उस पर चाकू रखने वाले आदमी के हाथ मे दांत से काट कर अपने को बचाने बाहर की तरफ भागी। बाहर हम दोनो पति पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे अपार्टमेन्ट मे रहने वाले लोगो आ गये और उन तीनो में से एक आदमी जो पार्सल लेकर आया था को पकड़ लिया था जिसने पूछताछ पर अपना नाम रवि जाटव बताया थाए बाकी दो आदमी वहाँ से भाग निकले थे कि रिपोर्ट पर अ0 क्रमांक 1307/19 धारा 452,393,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।गिरफ्तार आरोपी . आरोपी रवि जाटव पिता रामदयाल जाटव उम्र 36 साल नि आदमपुर छावनी रायसेन रोड भोपाल को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसके अन्य दो साथियो के संबंध मे पूछताछ की जाकर उनकी तलाश जारी है ।
थाना कोलार रोड क्षेत्र मे घर मे घूसकर चाकू की नोक पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार