तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ सुप्रसिद्ध अखाड़े और गाजे-बाजे के साथ आज दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम स्थल बड़ादेव ठाना से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख्य मार्गों से होते हुए गांव में भ्रमण किया उसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर यह कलश यात्रा का समापन हुआ और उसके बाद बड़ादेव सुमरनी की गई 
आपको बता दें कि यह पांच दिवसीय कोयापुनेम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिवनी जिले से पधारे धर्माचार्य गेंदालाल इनवाती के मुखारविंद से प्रवचन ओं के माध्यम  गोंडी धर्म दर्शन शास्त्र से प्रकाशित शक्ति फड़ापेन की सर्वोच्च शक्ति सल्ला गांगरा की क्रिया प्रक्रिया से संसार के समस्त जीवो का प्रार्दुभाव हुआ, पंचखंड धरती में 88 शंभूशेक महादेव बड़ादेव राजाओं का वर्णन बड़ादेव शक्ति उपासना प्रकृति पूजा, विधान, तीज त्यौहार जन्म ,विवाह, मृत्यु संस्कार, गढ़ गोत्र, सरना, ठाना-वाना, निशाना टोटम चिन्ह एवं प्रकृति शक्ति भगवान देवी देव शक्तियों का वंशावली वार प्रतिदिन प्रवचनों के माध्यम से वर्णन किया जाएगा। प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक उसके ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम प्रतिदिन ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में आयोजित किया गया है। जिसमें गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह ब्लॉक कमेटी तेंदूखेड़ा, जबेरा,पटेरा, बांदकपुर, बटियागढ़ , हटा, आदि एवं ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ द्वारा सभी जिले वासियों व धर्म प्रेमी बंधुओं को व सगा समाज को सादर अधिक से अधिक पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सह-सचिव तिरुमाल कौंशल सिंह पोर्ते, जिलाध्यक्ष के.एस उर्रेती, जिला मीडिया प्रभारी कुँवर सुनील शाह ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनरत सिंह ऐड़ाली, सीताराम सोयाम, सुनील सिंह ऐड़ाली, लखनसिह मरकाम, डेलन सिंह धुर्वे सरपंच, सीताराम कुलस्ते एडवोकेट, बबलू सिंह इरपाचे,सुनील, महाराज सिंह भुमका संघ ब्लॉक अध्यक्ष महाराज सिंह धुर्वे धर्माचार्य ब्रजेश सिंह परस्ते, गोपाल सिंह मरकाम, गोविंद सिंह मरकाम, गोरेलाल करपेती, दादा नन्हेलाल धुर्वे शंभू सिंह, सोनी सिंह धुर्वे, गोपाल सिंह करपेती, कड़ोरी शाह धुर्वे, यशवंत शाह करपेती, मोहन सिंह पुरतेती, भागीरथ सिंह, बैनी सिंह धुर्वे, फागू सिंह, भानसिंह सिंह मरावी, उदयसिंह तेकाम, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह तेकाम आदि बुद्धिजीवी के साथ ग्राम के लोगों की उपस्थिति रही।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image