राजगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 3 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे राजगढ़ कांग्रेस भवन में आगामी 14 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी की नईदिल्ली में आयोजित होने वाली "भारत बचाओ रैली" में जिले से भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों पदाधिकारीयों की बैठक

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 3 दिसम्बर 2019 मंगलवार को दोपहर 3 बजे राजगढ़ कांग्रेस भवन में


आगामी 14 दिसम्बर 2019  को कांग्रेस पार्टी की नईदिल्ली में आयोजित होने वाली "भारत बचाओ रैली" में जिले से भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता साथियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उक्त संबंध में आवश्यक चर्चा करने बावत जिला कांग्रेस कमेटी राजगढ़ द्वारा *मध्यप्रदेश शासन के माननीय उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रतसिंह जी* के नेतृत्व में एवं *एआईसीसी पर्यवेक्षक श्री सुभाष आचार्य जी* की उपस्थिति में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन *जिला कांग्रेस भवन राजगढ़ में दिनांक 3 दिसम्बर 2019 मंगलवार दोपहर 3 बजे  रखा गया है,जिसमें आप सभी महानुभाव सादर आमंत्रित है।  कृपया आवश्यक रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें।निवेदक नारायणसिंह आमलाबे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजगढ़


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image