मंत्रालयीन अवर सचिव के पद पर प्रस्तावित सीधी भर्ती के विरोध स्वरूप मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी  मंत्रालयीन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मुख्यसचिव कार्यालय पहुंचे और मुख्यसचिव  को उनके कक्ष में समक्ष में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवर सचिव पद पर प्रस्तावित सीधी भर्ती की कार्रवाई निरस्त करने तथा अन्य लंबित मंत्रालयीन मांगों के शीघ्र सकारात्मक निराकरण की मांग की गई।

मंत्रालयीन अवर सचिव के पद पर प्रस्तावित सीधी भर्ती के विरोध स्वरूप मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी  मंत्रालयीन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मुख्यसचिव कार्यालय पहुंचे और मुख्यसचिव  को उनके कक्ष में समक्ष में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवर सचिव पद पर प्रस्तावित सीधी भर्ती की कार्रवाई निरस्त करने तथा अन्य लंबित मंत्रालयीन मांगों के शीघ्र सकारात्मक निराकरण की मांग की गई। मुख्यसचिव महोदय ने ज्ञापन स्वीकार कर कहा कि ऐसा शासन निर्णय नहीं हुआ है और मंत्रालय के मुद्दों पर शीघ्र ही तिथि/समय निर्धारित कर संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी सुधीर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल श्री आलोक वर्मा श्री मनोज बाथम सचिव श्री सलीम खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष सोनी श्री डीएस मरकाम श्री मनोहर छतवानी श्री ठाकुरदास प्रजापति श्री संतोष बड़ोदिया श्रीमती रामबाई श्रीमती फरहत खान, श्रीमती रचना बिलगैंया, श्री सतीश शर्मा श्री हरिशरण द्विवेद्वी श्री मतीन खान श्री विक्रम बाथम शामिल थे यशवंत प्रवक्ता मंत्रालय कर्मचारी संघ