मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर इंस्पेक्टर श्री अभिषेक सोनेकर को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है असाधारण विवेचना के जरिये सायबर अपराध प्रकरण हल करने के लिए डीएससीआई (डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया)  ने उन्हें यह अवार्ड दिया

मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर इंस्पेक्टर श्री अभिषेक सोनेकर को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है असाधारण विवेचना के जरिये सायबर अपराध प्रकरण हल करने के लिए डीएससीआई (डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया)  ने उन्हें यह अवार्ड दिया है।डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवार्ड -2019 की  इंडिया सायबर कॉप " श्रेणी के अवार्ड से श्री सोनेकर को सम्मानित किया गया है। सायबर कॉप ऑफ इंडिया अवार्ड  श्रेणी में श्री  सोनेकर रनरअप रहे हैं। गुरुवार को नई दिल्ली(गुरुग्राम) में आयोजित हुए गरिमामयी कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह एवं  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग श्री राजीव टण्डन सहित  अन्य  वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाने के लिए सायबर इंस्पेक्टर श्री सोनेकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।