अनिल मल्हारे हरदा / टिमरनी जूडो नेशनल प्रतियोगिता लखनऊ में अमीषा काले ने जीता कांस्य पदक। लखनऊ शहर में पांच दिवसीय जूडो नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें +78 किलोग्राम वजन वर्ग भार में तिनका सामाजिक संस्था की अमीषा पिता रूप कुमार काले ने तमिलनाडु को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। टिमरनी महाविद्यालय जुडो प्रशिक्षिका भावना चौबे ने बताया की अमीषा टिमरनी शासकीय महाविद्यालय की छात्रा है, अमीषा इसी वर्ष बेहतर प्रदर्शन के कारण ही खेल अकेडमी में चयन हुआ है अमीषा कई प्रतियोगिताओ में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ओर एक बार फिर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी खेलो इंडिया में।इस अवसर पर पुलिस विभाग से किसन उइके भोपाल अकैडमी के कोच अमित बिग तथा अमीषा की टिमरनी कराटे कोच रितेश तिवारी मना मंडलेकर लोकेश प्रधान अनीश कहार अनिल मल्हारे निशा रामकुचे नीलम रॉय मनीष भैसारे मोना खरे दिव्या विले एंव कराटे परिवार ने खिलाड़ी अमीषा काले को बधाई दी साथ ही हर्ष जताया
मध्यप्रदेश जुडो खिलाड़ी अमीषा काले का खेलो इंडिया में चयन हुआ टिमरनी जूडो नेशनल प्रतियोगिता लखनऊ में अमीषा काले ने जीता कांस्य पदक