हरियाणा बल्लबगढ़ राजनीति का लंबा सफर कैबिनेट मंत्री बने हुए पूरा एक महीना


( हृदयेश सिंह ) आज दिनांक 14 दिसंबर 2019 को एक महीना हो गया बल्लभगढ़ विधायक पंडित मूलचंद शर्मा को हरियाणा के परिवहन खनन एवं कौशल विकास मंत्री बने हुए । लंबे राजनीतिक सफर तय करना कोई आसान काम है हरियाणा के परिवहन खनन एवं कौशल विकास मंत्री का पद मिलने के कारण उनके कंधों पर जहां पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी आ गई है वही फरीदाबाद की उम्मीद भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है पर क्या वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे या फिर इस बोझ के नीचे दब कर ही रह जाएंगे हालांकि की मंत्री पद संभालते ही पंडित मूलचंद शर्मा के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वह अपने ही अंदाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार को हटाने के ठोस कदम उठा रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार रूपी राक्षस को खत्म किया जा सके गांव सदपुरा के रहने वाले पंडित मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में मिलान नाम से मिठाई की दुकान खोली थी और यहीं से उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी जिस प्रकार उनका कद बढ़ा है उसी प्रकार जिम्मेदारियों का बोझ भी भारी हो गया है अब देखना यह होगा पहली बार कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा अपने पद की गरिमा को कितना संभाल पाते हैं और फरीदाबाद की जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं