थाना गुनगा के हरराखेड़ा निवासी रितु गौर ने अपने 6-4 वर्ष बच्चों को पढ़ने व नहाने के लिए डांट दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों बच्चें खजुरी में रह रहे अपने दादा-दादी के यहाँ जा रहे थे। रास्ता भटक जाने के कारण दोनों बच्चें परेशान हो कर रास्ते किनारे खड़े हुए थे, तभी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थाना गुनगा की FRV में कार्यरत आरक्षक मानवेंद्र व चालक की नजर बच्चों पर पड़ी, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि मम्मी की डांट से नाराज होकर बगैर किसी को बताए दादी के घर खजुरी जा रहे थे। तभी frv स्टॉफ द्वारा बच्चों के माता-पिता को बुलाकर सकुशल उन्हें सुपुर्द किया गया।
भोपाल थाना गुनगा मम्मी की डांट से नाराज होकर दादी-दादी के घर जाते समय भटके बच्चों को FRV स्टॉफ ने किया परिजन के सुपुर्द