भोपाल डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा, सहायता हेतु संचालित मैत्री मोबाईल की टीम की समीक्षा बैठक प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-1 श्री अखिल पटेल द्वारा आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई।समीक्षा बैठक में एएसपी श्री पटेल ने सभी मैत्री मोबाईल में कार्यरत महिला आरक्षकों से प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली गई एवं ब्रीफ़ कर दिशा निर्देश दिए कि सभी मैत्री मोबाईल अपने थाना क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग मार्केट व पार्क संवेदनशील स्थानों पर नियमित रूप से भ्रमण करें। महिलाओं/बालिकाओं से चर्चा कर सुरक्षा/आत्मरक्षा के टिप्स देकर उन्हें जागरूक करें एवं संदिग्धों को टोकाटाकी कर पूछताछ करें। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व हॉस्टल व क्षेत्र में भ्रमण के दौरान छात्राओं/महिलाओं/युवतियों से संवाद कर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित ऐप्प mpeCop ऐप्प इंस्टॉल करवाएं व आपात स्थिति में ऐप्प का किस तरह से यूज़ करना है इस बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें व ऐप्प के पम्पलेट बाटें। साथ ही डायल 100, we care for you(contact:-0755-2420026, 0755-2443801) के बारे में बताएं। भ्रमण के दौरान संचालक/स्टॉफ से चर्चा कर उक्त संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर, सुरक्षा गार्ड आदि इंतेजाम सुनिश्चित करने हेतु बताएं।
भोपाल पुलिस मैत्री टीम महिलाओं बच्चों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा, सहायता हेतु संचालित मैत्री मोबाईल की टीम की समीक्षा बैठक प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-1 श्री अखिल पटेल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई