भोपाल पुलिस जिले के थानों में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 746 वाहनों की नीलामी से 18 लाख 33 हज़ार 200 रुपये का राजस्व हुआ

भोपाल पुलिस जिले के थानों में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 746 वाहनों की नीलामी से 18 लाख 33 हज़ार 200 रुपये का राजस्व हुआ प्राप्त  डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा ज़िले के थानों में 25 पुलिस एक्ट व  41(1-4)crpc में जप्तसुदा वाहनों एवं 34 आबकारी एक्ट में बरामद शराब को विशेष अभियान के तहत निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।उक्त निर्देशों के पालन में प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के नेतृत्व में दिनांक 14 नवम्बर से पुलिस लाइन व संबंधित थानों में नीलामी की कार्यवाही की जा रही है, जो कि थानावार आगामी तिथियों तक जारी रहेगी। जिले के थाने में 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा कुल 806 दो/चार पहिया वाहनों की नीलामी की जाना है, जिसमें से आज तक कुल 746 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जा चुकी है एवं 7 थानों के 42 वाहनों की नीलामी की जाना शेष है। आज दिनांक 10 दिसम्बर को थाना कोतवाली के 74 वाहन व जहांगीराबाद के 162 वाहन की नीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गई, जिससे ₹4,60100/- का राजस्व प्राप्त हुआ  है।  आज दिनांक तक कुल 746 वाहनों की नीलामी से 18 लाख 33 हजार 200 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी की कार्यवाही आगामी तिथियों में भी जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में एसडीएम, तहसीलदार व थाना तलैया पुलिस स्टॉफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।